हनुवंतिया जल महोत्सव: 7 दिन में ही हेलिकॉप्टर टूरिज्म रुका; शिवराज की घोषणा शुरू होते ही बंद

author-image
एडिट
New Update
हनुवंतिया जल महोत्सव: 7 दिन में ही हेलिकॉप्टर टूरिज्म रुका; शिवराज की घोषणा शुरू होते ही बंद

भोपाल. 16 दिसंबर को पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने जल-महोत्सव (jal mahotsav) हनुवंतिया (Hanuwantia) में हेलिकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joyride) का वर्चुअल शुभारंभ किया था। उन्होंने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि प्रदेश साहसिक पर्यटन (adventure travel) को बढ़ावा देने के लिए जल-महोत्सव के दौरान हेलिकॉप्टर जॉयराइड सेवा शुरू की गई है। इसके माध्यम से पर्यटक इस नवाचार का लुत्फ उठाएंगे और हनुवंतिया का मनोरम दृश्य देखेंगे। लेकिन मंत्री महोदय द्वारा दिखाए गए सपने 7 में ही टूट गए। हनुवंतिया में हेलिकॉप्टर जॉयराइड सेवा बंद कर दी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए हेलिकॉफ्टर जॉयराइड शुरू करने की घोषणा की थी।

एक महिने चलने वाली थी, जॉयराइड

इस मौके पर प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला (Principal Secretary Tourism Shivshekhar Shukla) ने कहा था कि पर्यटन बोर्ड बधाई का पात्र है। सुरक्षित और आनंदमय जॉयराइड का पर्यटक आनंद ले सकें, इसके‍ लिए हनुवंतिया में इसकी शुरूआत की गई है। यह जॉयराइड अभी 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पूरे एक माह रहेगी। जल-महोत्सव के समय पर्यटक इस जॉयराइड के माध्यम से हनुवंतिया टापू और आसपास के अन्य स्थल लगभग 5 से 7 मिनिट में देख सकेंगे। प्रमुख सचिव शुक्ला ने जो बयान दिया था, ठीक उसके विपरीत हनुवंतिया पर 7 दिन में सिर्फ 15 लोगों ने जॉय राइड के लिए आए। 

इसके पीछे की वजह पार्यटन विभाग (Tourism Department) द्वारा निर्धारित किया गया किराया है। निजी कंपनी ने घाटा होने पर हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी है। हनुमंतिया, खंडवा जिला के अंतर्गत आता है। याद रहे खंडवा की प्रभारी मंत्री भी पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर हैं। फिर भी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हनुवंतिया में 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हेलिकॉप्टर किराया लिया जा रहा था। हेलिकॉप्टर चलाने वाली कंपनी शाश्वत एविएशन (Shashwat Aviation) है।

क्यों शुरु की गई थी जॉयराइड

हेलीकॉप्टर जॉयराइड में पर्यटक हनुवंतिया टापू और हनुवंतिया के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का एरियल व्यू का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से राइड बुक कर जॉयराइड का अनुभव ले सकते हैं। प्रदेश में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से प्रतिवर्ष हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन का छठवें संस्करण हैं। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Shashwat Aviation Principal Secretary Tourism Shivshekhar Shukla Helicopter Joyride Hanuwantia Jal Mahotsav Tourism Minister Usha Thakur tourism department