Jabalpur. मध्य प्रदेश की इकलौती मेडिकल यूनिवर्सिटी के धीमे कामकाज से छात्र बहुत परेशान हैं। पीजी करने के बाद छात्र डिग्री के लिए भटक रहे हैं,उन्हें डिग्री नहीं मिली। उनसे पहले कह दिया जाता था कि डिग्री प्रिंट नहीं हुई है। अब कहा जा रहा है कि प्रिंटिंग की प्रक्रिया चल रही है।समस्या केवल यही भर नहीं है बल्कि एग्जाम समय पर नहीं होने और रिजल्ट समय पर घोषित नहीं होने से भी छात्र परेशान हैं।
सुपर स्पेशियलिटी कोर्स नहीं कर पा रहे....
पीजी कोर्स करने के बाद जिन छात्रों को सुपर स्पेशियलिटी कोर्स करना है उन्हें डिग्री की जरूरत होती है। इसके अलावा विदेशों में कोर्स करने के लिए भी डिग्री की जरूरत पड़ती है। कहीं नौकरी करना है तो वहां भी डिग्री दिखानी होती है। यूजी के छात्रों को पीजी में एडमिशन लेते समय डिग्री दिखानी होती है। डिग्री नहीं मिलने से छात्र परेशान हो रहे हैं वे काम्पटेटिव एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के जूडा प्रेसिडेंट डॉ प्रतीक भदौरिया का कहना है हमारे सीनियर्स काफी परेशान हो रहे हैं। वर्ष 2017-18 में जो पीजी कर चुके हैं उनकी डिग्री नहीं मिली है।इसकी प्रक्रिया लंबी है। डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके अलावा सभी दस्तावेज ऑफलाइन भी जमा करने पड़ते हैं। इसका कोई ट्रेकिंग सिस्टम भी नहीं है। आवेदक का आवेदन क्रमांक ही ट्रैक नहीं हो रहा है। इसके अलावा यूजी के एग्जाम भी समय पर नहीं हो रहे, रिजल्ट भी समय पर नहीं आ रहा।
जल्द मिलेंगी डिग्री....
मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रभात बुधौलिया का कहना है कि हमने नई कम्पनी को डिग्री प्रिंट करने का काम दिया है, पुरानी कम्पनी चली गई है। इसने काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही डिग्री मिलना शुरू हो जाएंगी। एग्जाम के रिजल्ट अगले एक दो माह में घोषित हो जायेंगे।
VIDEO- OP Nema