हवलदार के बेटे ने 10 दिन में खर्च किए पौने 7 लाख, फाइवस्टार होटल में किए ऐश

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
हवलदार के बेटे ने 10 दिन में खर्च किए पौने 7 लाख, फाइवस्टार होटल में किए ऐश

Gwalior. ग्वालियर में दस दिन पहले लापता हुए दो पुलिसकर्मियों के बेटे पुलिस को मिल गए हैं। दोनों के पकड़े जाने के बाद जो खुलासा हुआ है। उससे पुलिस के होश उड़ गए हैं। दरअसल पुलिस लाइन हजीरा में रहने वाले प्रधान आरक्षक का नाबालिग बेटा 24 अप्रैल को घर से अचानक लापता हो गया था। इस दौरान वह घर से आठ लाख रुपए और कुछ जेवर भी ले गया था। नाबालिग बच्चे ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसके माता-पिता बहुत डांटते थे इसलिए वह अपने दोस्त अंशुल त्यागी के साथ घर छोड़कर चला गया था। साथ में वह घर से 8 लाख रुपए ले आया था। जिसको उसने अपनी मर्जी से खर्च किए। अंशुल के बारे में पता चला है कि उसके पिता भी पुलिस में हैं और पास में ही रहता है। 



दस दिन में खर्च किए पौने सात लाख रुपए



नाबालिग ने पिछले दस दिनों में 6 लाख 75 हजार रुपए खर्च कर डाले। इस दौरान नाबालिग ने बाइक खरीदी। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए दो पिस्टलें खरीदी। बाकी बचे हुए पैसे उसने फाइव स्टार होटल में अपने ऐशोआराम पर खर्च किए। पुलिस ने इन दोनों के पास से केवल सवा लाख रुपए ही बरामद हुए है। 



ऐसे पकड़े गए दोनों



पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि, किशोर और उसके साथी बरेली उत्तर प्रदेश में है। पुलिस पार्टी दोनों को तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश भेजी गई, लेकिन वहां से पता चला कि बाइक से दोनों ग्वालियर वापस गए हैं। ऐसे में पुलिस ने दोनों को ग्वालियर लौटने पर पकड़ लिया। 



हथियार तस्करों की तलाश में जाएगी पुलिस



एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि नाबालिग के दोस्त अंशुल त्यागी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही किन हथियार तस्करों से इन दोनों ने पिस्टलें लीं हैं, उनकी तलाश में भी टीम भेजी जा रही है।

 


ग्वालियर उत्तर प्रदेश Gwalior Uttar Pradesh बरेली Bareilly एएसपी राजेश दंडोतिया नाबालिग Police Line Hazira अंशुल त्यागी पुलिस लाइन हजीरा ASP Rajesh Dandotia Anshul Tyagi minor