योगेश राठौर, INDORE. घरेलू विवाद में महिला और पति की जमानत देने के बदले में 5 हजार की रिश्वत मांगने वाली परदेशीपुरा थाने की हैड कॉन्स्टेबल अनीता सिंह को लोकायुक्त ने 24 अगस्त की दोपहर को रंगे हाथों पकड़ लिया। अनीता सिंह ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, इसके बाद साढ़े 3 हजार रुपए में डील फाइनल हुई थी।
घरेलू विवाद में पति की जमानत के बदले मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जेठानी से उसका घरेलू विवाद चल रहा था। इसी मामले में हैड कॉन्स्टेबल अनीता सिंह ने उसके पति को जमानत देने के बदले उससे 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। इतना नहीं दे सकती थी तो फिर सिंह ने साढ़े 3 हजार रुपए में डील फाइनल की। इसमें रिश्वत के डेढ़ हजार रुपए वो ले चुकी थी और फिर दूसरी किस्त में 2 हजार रुपए और मांग रही थी।
हैड कॉन्स्टेबल फोन करके कर रही थी परेशान
हैड कॉन्स्टेबल अनीता सिंह जब बार-बार फोन करके रिश्वत की किस्त मांगने लगी तो परेशान होकर फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। लोकायुक्त एसपी एस. सराफ ने टीम को तैनात किया और फिर जाल बिछाकर हैड कॉन्स्टेबल अनीता सिंह को रिश्वत की दूसरी किस्त देने के लिए पहुंचाया। टीम ने थाने में ही महिला कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ लिया।