BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से मचा हाहाकार, मलबे में दबे 3 मजदूर, एक की मौत, नदी नाले उफान पर, 27 जिलों में अलर्ट जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से मचा हाहाकार, मलबे में दबे 3 मजदूर, एक की मौत, नदी नाले उफान पर, 27 जिलों में अलर्ट जारी

Bhopal. मध्यप्रदेश में भारी बारिश(Heavy rain ) का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश जिले भीग चुके हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन पर इसका असर पड़ रहा है। मुख्य रूप से यातायात पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। नागपुर-इटारसी रूट(Nagpur-Itarsi Route) पर पानी भरने से ट्रेनें निर्धारित रूट से रवाना नहीं हो सकी उन्हें डायवर्ट किया गया है। साथ ही लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। अब तक प्रदेश में 13 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य (11 इंच) से 2 इंच ज्यादा है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 7 गेट 5-5 फीट तक खोलकर आज भी पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को 11 गेट खोलना पड़े थे।  तवा डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदापुरम, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। ​​​मरोड़ा, सोनतलाई, मेहराघाट, सांगाखेड़ा कला, बांद्राभान, रायपुर गांव तवा नदी से लगे हैं।





पुराना मकान गिरा





भोपाल के चौकी तलैया इलाके में भी शुक्रवार रात बारिश के बीच पुराना मकान गिर गया। कोई हताहत नहीं हुआ। सागर के खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी के पास शुक्रवार रात निर्माणाधीन मकान का स्लैब ढह गया। मलबे में तीन मजदूर दब गए। एक मजदूर की मौत हो गई। इटारसी के पास मेहरागांव में बारिश से एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।





अगले 48 घंटे में तेज बारिश





बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश के सेंटर में जोरदार बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल समेत 27 जिलों में हल्की से तेज बारिश का पूर्वानुमान है। इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।





यह सिस्टम करा रहा बारिश





ओडिशा तट के पास लो प्रेशर एरिया चक्रवात के साथ सक्रिय है। अरब सागर के ऊपर भी स्पष्ट लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो चुका है। मानसून ट्रफ लो प्रेशर से लेकर देसा-सागर, पेंड्रा रोड-हीराकुंड और लो प्रेशर से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। साथ ही गुजरात तट से महाराष्ट्र तट के समांतर ट्रफ है। इसी कारण मध्यप्रदेश के मध्य में ज्यादा बारिश हो रही है।





छिंदवाड़ा में पुल पर फंसा युवक





छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम खामीहीरा में बाढ़ के समय पुल पार कर रहा युवक बीच में फंस गया। उसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे निकाला। ग्राम पिंडरई डवीर से खामीहीरा पहुंच मार्ग के बीच में एक नाला है, जिसे युवक पार कर रहा था। वह पुल के बीच में पहुंचा ही था कि अचानक पानी का तेज बहाव हो गया और वह बहने लगा। इस दौरान उसने पुल के पिलर को पकड़ लिया।



नर्मदापुरम में तवा डैम के 11 गेट खोलने पड़े हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे 7 गेट खोले गए थे। डैम में पानी की आवक को देखते हुए साढ़े 9 बजे 2 गेट और फिर दोपहर में भी 2 गेट और खोले गए। शनिवार सुबह भी 7 गेट खुले हुए थे।







  • उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।



  • भारी बारिश के चलते इटारसी-आमला रेल खण्ड पर बाधित रेल यातायात बहाल हो गया है। भारी बारिश के चलते केसला-ताकू के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था।


  • इटारसी के के मालवीय गंज इलाके में बाढ़ का पानी भर गया, जिसके बाद लोगों का रेस्क्यू किया गया। यहां NDRF की टीम छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।


  • धार और आसपास के इलाकों में सूरज के आसपास रिंग दिखी। इस सतरंगी घेरे यानी रिंग को सन हालो कहा जाता है।


  • दूर बेहराखेड़ी के पास पुल पर पानी होने से आवागमन बंद हो गया था।



     




  • मप्र में भारी बारिश MP weather news बारिश ने नदियां उफनाईं MP weather बारिश में दीवाल गिरी मप्र में बारिश ने मचाई तबाही मप्र में बारिश का प्रकोप मप्र बारिश न्यूज मप्र न्यूज MP weather news report MP weather news update