BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से हाहाकर, 1 साल पहले बना मंडीदीप पुल धंसा, 30 घंटे बंद रहा श्योपुर-कोटा हाईवे

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से हाहाकर, 1 साल पहले बना मंडीदीप पुल धंसा, 30 घंटे बंद रहा श्योपुर-कोटा हाईवे

Bhopal. मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश अब धीरे-धीरे रौद्र रूप लेने लगी है। राज्य के अनेक हिस्सों में  72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में अब हालात बिगड़ने लगे हैं। बारिश के तांडव से जनजीवन पर इसका असर पड़ रहा है। लोगों के लिए अब बारिश मुसीबत बनने लगी है। विशेषकर नदी-नाले उफनाकर सीमाएं तोड़ने लगे हैं। बारिश की बेकाबू रफ्तार से यातायात प्रभावित हो रहा है। अनेक हाईवे पर आवाजाही बंद है। कई शहरों में 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी-नाले उफनाकर सीमाएं तोड़ने लगे हैं। प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर समरधा के पास ढलान पर पुल की मिट्‌टी धंस गई। यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है। कलियासोत नदी पर पुल इसी साल बनाया गया था। भोपाल रायसेन को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे एक साइड से बंद कर दिया गया है। सर्विस रोड की दीवार गिरने से मेन रोड में दरारें आ गईं हैं। प्रदेश में आज सोमवार को बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। पार्वती उफनाने से श्योपुर-कोटा हाईवे 30 घंटे बंद रहा। श्योपुर में अमराल नदी पर बने सोंई भीखापुर का रपटा डूब गया। इसे पार करने की कोशिश में बाइक सवार बहने लगा। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3-3 फीट तक पानी भर गया। कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया। भोपाल-सीहोर मार्ग पानी उतरने तक बंद रहा। 



कई बांधों के गेट खुले



भारी बारिश के चलते शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी में भी पानी बढ़ गया है। क्वारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलने पड़ गए। सीहोर के नसरुल्लांगज और रेहटी में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। शिवपुरी में बेतवा में नदी उफना गई। टापू पर फंसे दो चरवाहे और उनके जानवरों को रेस्क्यू किया गया। 



भोपाल में जमकर बरसे रहे मेघ



1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा में हुई है। यहां 30 इंच तक पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे तक पश्चिम मध्यप्रदेश में बाढ़ का जोखिम बन गया है। राजघाट बांध, भदभदा डैम, कलियासोत डैम, ओंकारेश्वर डैम और तवा डैम के साथ ही प्रदेश में कई जगह बांधों के गेट खोलने पड़े हैं।

नर्मदा के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश और नर्मदापुरम के तवा बांध के सभी गेट खुलने का सीधा असर इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध पर पड़ा है। रविवार काे इंदिरा सागर बांध के 12 गेट ढाई मीटर तक खाेलकर यहां से 8,400 क्यूमेक्स और देर रात तक ओंकारेश्वर बांध के 20 गेट खाेल दिए गए। इससे नर्मदा के निचले हिस्से में बाढ़ है।



दो साल बाद इंदिरा सागर बांध के गेट खुले



बारिश के चलते दो साल बाद इंदिरा सागर बांध के गेट खोले गए हैं। इस बांध में 31 जुलाई तक 258 मीटर तक ही जलभराव रखा जा सकता है। रविवार शाम को बांध का जलस्तर 258.51 मीटर था। बांध पूरी क्षमता 262.13 मीटर है। इधर, ओंकारेश्वर बांध से रविवार को 9200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा ओंकारेश्वर बांध के 23 में से रविवार सुबह पहले 14 फिर 18 और देर रात तक 20 गेट खोले गए।



100 फीट से प्राकृतिक पवा फॉल बहने लगा



शिवपुरी में जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर प्राकृतिक पवा फॉल बारिश के साथ ही पहले से अधिक बहने लगा है। रविवार से सैलानी पहुंचने लगे हैं। इस बार जुलाई के तीसरे सप्ताह में अच्छी बारिश होने पर रैंपी नदी में पानी बढ़ गया है, जिससे झरना बहने लगा है। कहा जाता है प्राकृतिक स्थल पवा पर पांडव अज्ञातवास काटने आए थे। गुफाओं में पांडुलिपी है, जिसका पुरातत्व विभाग अध्ययन करने आया था, लेकिन पानी के कारण पांडुलिपी कुछ हद तक मिट सी गई है। इसके अलावा पवा संतों की तपोस्थली भी रही है।



 भोपाल के तीनों डैम ओवरफ्लो



राजधानी भोपाल के तीनों बड़े डैम, बड़ा तालाब सब ओवरफ्लो हो चुके हैं। भदभदा डैम के सभी 11 गेट, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट रविवार को खोल दिए गए। कोलार डैम जुलाई में 6-8 मीटर तक खाली रहता था। उसके भी 4 गेट खोलने पड़े। जुलाई में पहली बार ऐसा हुआ है 77.24% भरा होने पर भी इस डैम के गेट खोले गए हों।


MP weather MP weather report MP Weather update heavy rain in MP मप्र मौसम अपडेट मप्र में भारी बारिश मप्र मौसम न्यूज Sheopur-Kota highway  मप्र मौसम मप्र मौसम मौसम रिपोर्ट भारी बारिश नदियां उफान पर श्योपुर-कोटा हाईवे बेंद