GWALIOR . केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहाकि देश के सात सौ से ज्यादा जिलों में हेलीपेड तैयार किये जायेंगे इसके लिए मसौदा बन गया है और राज्यों से बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हाइवे पर भी थोड़ी - थोड़ी दूर पर हेलीपेड भी बनाने पर भूतल परिवहन मंत्रालय से चर्चा चल रही है । इसका मकसद दुर्घटना के बाद के गोल्डन अवर्स में बीमार को तत्काल अच्छी चिकित्सा व्यवस्था से जोड़कर इसकी जान बचाने का प्रयास करना है।
सिंधिया स्कूल के फाउंडर डे में पहुंचे सिंधिया
सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे । सिंधिया विद्यालय के फाउंडर्स डे के कार्यक्रम में शिरकत करने आये है और हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। इस आयोजन में भाग लेने महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी ग्वालियर आईं है। हवाई अड्डे से वे पहले जयविलास पैलेस पहुंचे और फिर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल।
हर सवा सौ किलोमीटर पर करेंगे एक हेलीकॉप्टर तैनात
केदारनाथ में हुए हादसे पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा कि मेरी यही सोच है कि कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसके बाद सबसे पहली प्राथमिकता रहती है कि लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके । इसमें महत्वपूर्ण है कि इसके लिए सिविल एविएशन एक आधुनिक वातावरण तैयार कर रहा है हेली सेवा में विस्तार किया जाएगा और ऑपरेशन संजीवनी के माध्यम से हर जिले में एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा जिससे आपातकालीन स्थिति में हेलीपैड का इस्तेमाल किया जा सके । इसके साथ ही उनके द्वारा भूतल परिवहन विभाग से बातचीत की जा रही है जिससे बड़े नेशनल हाईवे पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर अस्थाई हेलीपैड तैयार किए जा सके योजना की शुरुआत ऋषिकेश से शुरू की जा रही है जहां हर 125 किलोमीटर पर एक हेलीकॉप्टर तैनात किया जाएगा जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.
ग्वालियर में हवाई सेवाओं का होगा विस्तार
सिंधिया ने ग्वालियर में 16 अक्टूबर को हुए नए एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह के सफल आयोजन के लिए ग्वालियर वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्वालियर को आगामी 15 नवंबर से नई हवाई सेवाएं मिलने जा रही है जिससे ग्वालियर वासियों को अब दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई जाना सरल हो जाएगा । एयर कनेक्टिविटी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जा रही है जिसके लिए नए विमान ग्वालियर से दिल्ली बेंगलुरु मुंबई तक कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे मेरी आम लोगों से भी ज्यादा अपील है कि एयर कनेक्टिविटी का ज्यादा लाभ उठाएं जिससे इस तरह की सेवाएं बेहतर रूप से संचालित की जा सके।
खड़गे के चुनाव पर ये बोले सिंधिया
कांग्रेस पार्टी में हाल ही में हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव और मल्लिकार्जुन खड़गे के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सिंधिया ने कहा कांग्रेस अपना अध्यक्ष चुन रही है अच्छी बात है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लगातार विकास की गति को तीव्र करने का कार्य कर रही है। आज पूरे वातावरण में एक ही विचारधारा है और लोगों के मन में किसी प्रकार का संशय नहीं है और भारतीय जनता पार्टी को लगातार इसी के लिए सफलता मिल रही है।
केदारनाथ हादसे पर भी बोले
केदारनाथ में हुए हादसे पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा कि मेरी यही सोच है कि कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसके बाद सबसे पहली प्राथमिकता रहती है कि लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके वह महत्वपूर्ण है इसके लिए सिविल एविएशन एक आधुनिक वातावरण तैयार कर रहा है हेली सेवा में विस्तार किया जाएगा और ऑपरेशन संजीवनी के माध्यम से हर जिले में एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा जिससे आपातकालीन स्थिति में हेलीपैड का इस्तेमाल किया जा सके इसके साथ ही उनके द्वारा भूतल परिवहन विभाग से बातचीत की जा रही है जिससे बड़े नेशनल हाईवे पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर अस्थाई हेलीपैड तैयार किए जा सके योजना की शुरुआत ऋषिकेश से शुरू की जा रही है जहां हर 125 किलोमीटर पर एक हेलीकॉप्टर तैनात किया जाएगा जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.