New Update
/sootr/media/post_banners/03ed58cc15fc9d4447516cbafa24613f2741e6ef033ad1bfdf8e0c20e07620c7.png)
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके के मोहारी गांव में सोमवार को पेड़ से लटके दो नरकंकाल मिले। दोनों कंकाल प्रेमी जोड़े के बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त सुंदर सिंह (38) और गंगोत्री (42) के तौर पर हुई हैं। जानकारी के मुताबिक सुंदर सिंह और गंगोत्री की अलग-अलग जगह शादी हुई थी।
एक ही फंदे पर सुसाइड की
Advertisment
हनुमतपुर चौकी में किसी चरवाहे ने जंगल में पेड़ पर दो लोगों के शव लटके होने की सूचना की थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो सामने आया कि 25 जुलाई को महोरी गांव के सुंदरसिंह और गंगोत्री भाग गए थे। दोनों के शवों को जानवरों ने नोंच कर खा लिया था। जिसके बाद दोनों के नरकंकाल लटके हुए थे। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण दोनों एक ही फंदे पर लटककर दुनिया को अलविदा कहा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us