पन्ना में मिले प्रेमी जोड़े के नरकंकाल: दोनों की अलग जगह शादी हुई थी, एक ही फंदे पर खुदकुशी की

author-image
एडिट
New Update
पन्ना में मिले प्रेमी जोड़े के नरकंकाल: दोनों की अलग जगह शादी हुई थी, एक ही फंदे पर खुदकुशी की

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके के मोहारी गांव में सोमवार को पेड़ से लटके दो नरकंकाल मिले। दोनों कंकाल प्रेमी जोड़े के बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त सुंदर सिंह (38) और गंगोत्री (42) के तौर पर हुई हैं। जानकारी के मुताबिक सुंदर सिंह और गंगोत्री की अलग-अलग जगह शादी हुई थी।

एक ही फंदे पर सुसाइड की

हनुमतपुर चौकी में किसी चरवाहे ने जंगल में पेड़ पर दो लोगों के शव लटके होने की सूचना की थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो सामने आया कि 25 जुलाई को महोरी गांव के सुंदरसिंह और गंगोत्री भाग गए थे। दोनों के शवों को जानवरों ने नोंच कर खा लिया था। जिसके बाद दोनों के नरकंकाल लटके हुए थे। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण दोनों एक ही फंदे पर लटककर दुनिया को अलविदा कहा।

Panna बमोरी गांव नरकंकाल same noose Hell of loving couple sucide The Sootr आत्महत्या