लगातार मददगार सोनू: छिंदवाड़ा के किसान को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 22 लाख दिए

author-image
एडिट
New Update
लगातार मददगार सोनू: छिंदवाड़ा के किसान को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 22 लाख दिए

मुंबई. सोनू सूद ने मदद का सिलसिला जारी है। अब सोनू ने छिंदवाड़ा के एक किसान सुरेश दहिया के लिवर ट्रांसप्लांट का जिम्मा उठाया है। सोनू किसान को 22 लाख रुपए देंगे। सोनू ने सोशल मीडिया पर सुरेश के लिए भावुक पोस्ट भी लिखी। सुरेश दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट हैं।

छिंदवाड़ा के चौरई में रहते हैं सुरेश

सुरेश दहिया चौरई तहसील के कपुरदा में रहते हैं। उनका खराब है। वे गंगाराम अस्पताल में पिछले एक महीने से इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। डॉक्टरों ने इसमें 22 लाख का खर्च बताया। सुरेश इसे देने में भी अक्षम थे। चौरई के समाजसेवी जितेंद्र बब्बी चौरे अपने साथी पंकज साहू के ट्विटर अकाउंट से सोनू सूद को ट्वीट करके समस्या बताई। इस पर रीट्वीट करके सोनू सूद ने सुरेश दहिया को मदद का भरोसा दिलाया। सुरेश 3 एकड़ जमीन पर खेती कर गुजारा कर रहे हैं।

बेटे ने किया लिवर डोनेट

किसान सुरेश दाहिया का लिवर पूरी तरह से खराब हो गया था, अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए बेटे कुलदीप ने अपना लिवर डोनेट किया है, लिवर डोनेट के बाद भी अस्पताल में काफी खर्च हो रहा है।

Sonu Sood Chhindwara लिवर ट्रांसप्लांट Liver transplant The Sootr सोनू सूद ने की 22 लाख की मदद छिंदवाड़ा के किसान को मदद सोनू सूद की मदद जारी given to the farmer 22 lakh