मुंबई. सोनू सूद ने मदद का सिलसिला जारी है। अब सोनू ने छिंदवाड़ा के एक किसान सुरेश दहिया के लिवर ट्रांसप्लांट का जिम्मा उठाया है। सोनू किसान को 22 लाख रुपए देंगे। सोनू ने सोशल मीडिया पर सुरेश के लिए भावुक पोस्ट भी लिखी। सुरेश दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट हैं।
छिंदवाड़ा के चौरई में रहते हैं सुरेश
सुरेश दहिया चौरई तहसील के कपुरदा में रहते हैं। उनका खराब है। वे गंगाराम अस्पताल में पिछले एक महीने से इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। डॉक्टरों ने इसमें 22 लाख का खर्च बताया। सुरेश इसे देने में भी अक्षम थे। चौरई के समाजसेवी जितेंद्र बब्बी चौरे अपने साथी पंकज साहू के ट्विटर अकाउंट से सोनू सूद को ट्वीट करके समस्या बताई। इस पर रीट्वीट करके सोनू सूद ने सुरेश दहिया को मदद का भरोसा दिलाया। सुरेश 3 एकड़ जमीन पर खेती कर गुजारा कर रहे हैं।
सुरेश भाई, चलिए आपको स्वस्थ करते हैं।
आपकी लीवर की प्रोब्लम समझो खत्म ।
चाय बिस्किट आप पर उधार रहा।❣️@IlaajIndia @SoodFoundation ?? https://t.co/CL3z78TWG6— sonu sood (@SonuSood) September 29, 2021
बेटे ने किया लिवर डोनेट
किसान सुरेश दाहिया का लिवर पूरी तरह से खराब हो गया था, अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए बेटे कुलदीप ने अपना लिवर डोनेट किया है, लिवर डोनेट के बाद भी अस्पताल में काफी खर्च हो रहा है।