भिंड. गांजे की ऑनलाइन तस्करी (Online Smuggling) के मामले में 16 अक्टूबर को अमेजन इंडिया (Amazon India) के दो सदस्यीय डेलिगेशन (Delegation) ने भिंड SP से मुलाकात की। इस मामले में ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce Company) अमेजन के वकील ने कंपनी की ओर से अपना पक्ष रखते हुए इस इन्वेस्टिगेशन में पुलिस (Police) का पूरा सहयोग करने की बात कही है। दो दिन पहले भिंड पुलिस की कार्रवाई में सामने आया था कि अमेजन कंपनी से गांजे की ऑनलाइन डिलेवरी हो रही है। पुलिस ने छापेमारी करके 20 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
SP से मुलाकात करने पहुंचे अमेजन डेलिगेट्स
आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर बहुराष्ट्रीय कम्पनी (MNC) से भी जवाब मांगा था, इसी सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली से अमेजन इंडिया के वकील एडवोकेट सुमन्त नारायण (Advocate Sumant Narayan) और ग्वालियर स्टोर इंचार्ज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) से मुलाकात की।
अंदरूनी तौर पर कंपनी भी कर रही जांच
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए एडवोकेट सुमन्त नारायण ने कहा की इस पूरे मामले की अभी जांच चल रही है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले में कंपनी पुलिस का पूरा सहयोग करेगी। वहीं, एसपी द्वारा जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। चूंकि यह एक मार्केट-सेलर बेस्ड कंपनी है, ऐसे में कहां गलती हुई या कौन इसके लिए जिम्मेदार है यह भी कम्पनी अंदरूनी तौर पर पता लगा रही है।
कंपनी से मांगी गई है जानकारी
वहीं, एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से उन्होंने जांच के सम्बंध में संलिप्तता के संदेह को लेकर जानकारी चाही थी, कि अमेजन पर डिलेवरी के क्या क्या तरीके है, सेलर किस तरह रजिस्टर होता है, ट्रांजैक्शन के क्या मोड़ हैं, इस तरह की जानकारी पुलिस द्वारा मांगी गई थी। इसी सम्बंध में कंपनी के वकील और स्टोर इंचार्ज मुलाकात करने आए थे, उन्होंने एक अमेरिकन ईमेल दिया है, जिसके जरिए आगे जो भी जानकारी पुलिस को चाहिए, इस ईमेल के जरिए कंपनी उपलब्ध कराएगी। साथ ही उन्होंने बताया की ये मामला इलीगल ड्रग सप्लाई से जुड़ा है इसलिए सुरक्षा एजेंसियां (NCB) भी उनसे जानकारी मांग रही है।
SP से CAT दल ने भी की मुलाक़ात
इस बीच कंफेडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का एक दल भी एसपी से मुलाकात करने पहुंचा। जिन्होंने इस मामले में ECommerce कम्पनी के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है की यह मामला आर्यन खान मामले से भी बड़ा है ऐसे में बहुराष्ट्रीय कम्पनी पर भी न्यायोचित कार्रवाई होना चाहिए।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि दो दिन पहले भिंड के गोहद से पुलिस ने सूरज नाम के शख़्स को गिरफ्तार किया था जो बीस किलो से ज्यादा गांजे के साथ पकड़ा गया था। साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में e-commerce कंपनी के पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई थी। आरोपी से यह भी पता चला था कि बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा विशाखापटनम से ऑनलाइन माध्यम से मैरियुआना की सप्लाई देश के कई शहरों में की जा रही है। उसने कंपनी की मदद से पिछले चार महीनो में एक टन मेरयुआना की तस्करी की थी। हर ऑर्डर पर कंपनी को 66.66 प्रतिशत कमीशन मिलता था। इस जानकारी के आधार पर कंपनी की संलिप्तता के संदेह में पुलिस ने अमेजन से जानकारी मांगी थी। यदि इसमें कंपनी की संलिप्तता पाई जाती है तो कंपनी को भी मामले में आरोपी बनाया जाएगा।