REWA: महिला उप सरपंच की जगह उसके पति ने ली शपथ, सचिव को इस करतूत की ये मिली सजा

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA:  महिला उप सरपंच की जगह उसके पति ने ली शपथ, सचिव को इस करतूत की ये मिली सजा

REWA: जिले की एक ग्राम पंचायत में गजब कर दिया गया। यहां उप-सरपंच महिला चुनी गई थी लेकिन जब शपथ का  समय आया तो उनके पति खड़े हो गए। यह बात ग्रामीणों को नहीं पची और उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी। जिले की गंगेव जनपद पंचायत में आने वाली पताई ग्राम पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत सचिव पवन कुमार पटेल ने शपथ दिलाई गई। इस बीच पंचायत की उप सरपंच चुनी गई मंजू सिंह की स्थान पर उसके पति पुनीत सिंह को खड़ा कर दिया। पुनीत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।



सचिव तत्काल निलंबित



ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर मनोज पुष्प कर दी। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने पंचायत सचिव पवन कुमार पटेल को निलंबित कर दिया। सचिव को मध्यप्रदेश पंचायत राज सेवा नियम 1999 के तहत निलंबित किया गया है।



इधर, पंच पति ली शपथ



पताई के बाद नईगढ़ी जनपद पंचायत में आने वाली  लेहुआ पंचायत में ही ऐसा ही कुछ हुआ। यहां शपथ ग्रहण के दौरान वार्ड क्रमांक 6 की महिला पंच मीता देवी के जगह पति भास्कर प्रसाद पांडेय ने शपथ दिलाई गई। इस मामले का भी वीडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।



पतियों की ही चलती है



कमोवेश यह बात हमेशा सामने आती रही है कि महिला जनप्रतिनिधियों के चुने जाने के बाद उनके पतियों ने ही सत्ता चलाई है। चाहे वह मीटिंग लेने का काम हो या फिर कोई और उसे उनके पति ही करते है। लेकिन ऐसा मामला शायद ही देखने को मिला हो जब चुनी गई महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके पति ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली हो।


सचिव निलंबित MP News पति चलाते हैं सत्ता मध्य प्रदेश की खबरें महिला जनप्रतिनिधि Rewa News GRAM PANCHAYAT Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी रीवा की खबरें शपथ समारोह