भोपाल में बच्ची पर कुत्तों का हमला: हाईकोर्ट का मुख्य सचिव-कलेक्टर को नोटिस, ये टिप्पणी की

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में बच्ची पर कुत्तों का हमला: हाईकोर्ट का मुख्य सचिव-कलेक्टर को नोटिस, ये टिप्पणी की

भोपाल. राजधानी भोपाल में 1 जनवरी को आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम बच्ची (Dog attack on girl) पर हमला किया था। इस हमले में बच्ची को गहरी चोट लगी है। घटना पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt on dog attack) ने स्वत: संज्ञान लेकर एक जनहित याचिका दायर करने के निर्देश दिए हैं। याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रवि मलिमठ एवं जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने चीफ सेक्रेटरी, भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा है कि क्या ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तंत्र और योजनाएं है?



घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई: घटना बागसेवनिया इलाके में घटित हुई। यहां एक बच्ची किसी कारण घर से निकली थी कि रास्ते में ही आदमखोर कुत्तों के झुंठ ने उसे घेर लिया। और बच्ची को गिराकर उसे काटने लगे। थोड़ी देर में ही इलाके के एक युवक ने कुत्तों का शिकार हो रही बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो पास ही में लगे एक CCTV में कैद हो गया।




— TheSootr (@TheSootr) January 1, 2022



घटना से स्थानीय रहवासियों में आक्रोश: घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है, लोगों का कहना है कि कुत्तों से सभी लोग परेशान हैं। इलाके के आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। जिसके कारण लोगों ने नगर निगम (Municipal Corporation) से शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई।

 


हाईकोर्ट का नोटिस बच्ची पर कत्तों का हमला stray dogs attack bhopal dog attack MP Highcourt on dog attack Dog attack on girl Bhopal Municipal Corporation