DAMOH:हिरण को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार,आधा दर्जन से अधिक घायल,चित्रकूट से सागर लौट रहा था परिवार 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:हिरण को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार,आधा दर्जन से अधिक घायल,चित्रकूट से सागर लौट रहा था परिवार 

Damoh. बुधवार की रात दमोह- पन्ना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के सामने हिरण आ गया जिसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर है।  





चित्रकूट घूमकर लौट रहे थे



जानकारी के अनुसार सागर के गौतम परिवार के लोग दमोह के कुछ रिश्तेदारों के साथ कार से चित्रकूट घूमने गए थे। बुधवार की रात सभी लोग वापस आ रहे थे। रात करीब 12 बजे दमोह-पन्ना मार्ग पर आंखखेड़ा-बनगांव के बीच यह हादसा हुआ। घायलों को चींख पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए  108 वाहन को सूचना देकर घायलों को कार से बाहर निकाला और सभी घायलों को 108 व निजी वाहन से  जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।





 घायलों में बच्चे भी शामिल 




इस हादसे में  श्वेता पति अभिषेक गौतम  35 वर्ष निवासी सागर,  राजेश मिश्रा पिता घनश्याम मिश्रा  50 वर्ष की हालत गंभीर है। वहीं  उमा गौतम  62 वर्ष निवासी सागर, अभिजीत गौतम उम्र 14 वर्ष, रमा गौतम  50 वर्ष, राजकुमारी ठाकुर दमोह निवासी, अंजना मिश्रा दमोह निवासी, अश्विनी मिश्रा, अभिराज गौतम व रिव्यांशी गौतम को मामूली चोट आई है।


SAVE DEER Accident damoh Chitrakoot सागर चित्रकूट Damoh News दमोह आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हिरण के चक्कर में हादसा DAMOH-PANNA HIGHWAY
Advertisment