उच्च शिक्षा विभाग: मंत्री ने दिए वेतन वृद्धि के निर्देश, यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा

author-image
एडिट
New Update
उच्च शिक्षा विभाग: मंत्री ने दिए वेतन वृद्धि के निर्देश, यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा

भोपाल. मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभाग को वेतन वृद्धि के आदेश जारी करने के निर्देश दिए है। इस आदेश के तहत प्रदेश की सरकारी यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों-अधिकारियों के अलावा मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी के कार्मिकों को भी वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा।

राज्य शासन के कर्मचारियों के तरह ही वेतनवृद्दि

डॉ. यादव ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों के तरह ही शासकीय विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व अन्य को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। यादव के मुताबिक, 1 जुलाई 2020 से जोड़कर (लागू) मिलने वाली वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा। इसी तरह 1 जनवरी 2021 से मिलने वाली वेतनवृद्धि 1 जनवरी 2022 को देय वेतन वृद्धि के साथ देने के निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग यूनिवर्सिटी increment employees ग्रंथ अकादमी