हिजाब वो पहनें, जिनका शील और मर्यादा घर में भी खतरे में है- भोपाल सांसद प्रज्ञा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
हिजाब वो पहनें, जिनका शील और मर्यादा घर में भी खतरे में है- भोपाल सांसद प्रज्ञा

भोपाल. हिजाब को लेकर मध्य प्रदेश में भी राजनीति गरमाई हुई है। 16 फरवरी को भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा ने मुस्लिम लड़कियों से हिजाब पहनने को लेकर आड़े हाथ लिया। प्रज्ञा ने बताया कि हिजाब पहनने की जरूरत ही नहीं है। वहीं, शर्मा ने कहा कि देश शरियत के कानून से नहीं चलेगा।



ये बोलीं सांसद: भोपाल के एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ने कहा कि पर्दा उससे करना चाहिए, जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है। ये कहा जाता है कि हिजाब चेहरे पर डालना चाहिए और इसे पहनकर ही निकलना चाहिए। क्यों, किससे डर? जहां नारी की पूजा नहीं होती, वो स्थान श्मशान के बराबर होता है। जहां (भारत में) नारी का इतना श्रेष्ठ स्थान है, उस देश में नारी को हिजाब पहनने की क्या जरूरत है? नहीं। भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है। 



‘हिंदू इतना श्रेष्ठ, इतना संस्कारित होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है। हिजाब उनको पहनना है, जिनके घर में ही परेशानी है, जिनके घर में ही वो संकट में हैं, जिनके घर में ही उनका शील और मर्यादा खतरे में है, इसलिए उन्हें घर में भी हिजाब पहनना चाहिए। हिंदू समाज के बीच में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है। जहां ज्ञान प्राप्त होता है, जहां अध्ययन करते हैं, वहां हिजाब पहनने की तो बिल्कुल जरूरत नहीं है।’




— ANI (@ANI) February 17, 2022



ये बोले बीजेपी प्रदेश प्रमुख: वीडी शर्मा ने जबलपुर में कहा कि ये देश भारत के संविधान और कानून से चलेगा। ये शरियत के कानून से नहीं चलेगा। इस प्रकार का क्रिएशन करने वाले ओवैसी जैसे लोग हैं, जो समाज, देश, कैंपस का वातावरण खराब करना चाहते हैं, ऐसे लोगों का ना तो कोई स्थान है और ना ही कोई स्थान मिलेगा। 



हिजाब को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल: हाल ही में दतिया के एक कॉलेज में हिजाब को बैन कर दिया गया था। यहां दो लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर नारेबाजी हुई थी। अशोकनगर के स्कूल में भी हिजाब पहनकर आने वाली लड़कियों को लेकर बवाल हुआ था। वहीं, 9 फरवरी को मुस्लिम लड़कियों ने कॉलेज कैंपस में हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेला था। खान सिस्टर्स ने हिजाब पहनकर भोपाल की सड़कों पर बुलेट दौड़ाई थी। 


सुप्रीम कोर्ट हिजाब विवाद हाईकोर्ट वीडी शर्मा मप्र बीजेपी प्रमुख कर्नाटक Hijab controversy VD Sharma High Court भोपाल सांसद MP BJP Chief प्रज्ञा सिंह ठाकुर Karnataka हिजाब Bhopal MP Pragya Singh Thakur Supreme Court HIJAB