भोपाल. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद की आग मध्य प्रदेश तक आ गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र (दतिया) में हिजाब पर बवाल हो गया। 14 फरवरी को दतिया कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया, जब दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रदर्शन होता देख कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल ने कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया।
प्राचार्य डीआर राहुल का कहना है कि 14 फरवरी से दो दिनों के लिए शिविर लगाया गया है। परिसर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई बच्ची इस तरह आई थी। जब तक हम वहां पहुंचे, बच्ची जा चुकी थी। ड्रेस संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
Hindutva thugs harass and threaten Muslim girls at a school in Madhya Pradesh.
But instead of punishing these male Hindu students, the school ordered the Muslim girls to cease wearing the hijab. pic.twitter.com/FURtRIrxnX
— CJ Werleman (@cjwerleman) February 15, 2022
मध्य प्रदेश में हिजाब पॉलिटिक्स: 8 फरवरी को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया था कि स्कूलों में हिजाब पहनने पर रोक लगेगी। 9 फरवरी को परमार ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि मैंने स्कूलों में गणवेश (ड्रेस कोड) को लेकर बयान जारी किया गया था। मेरा बयान स्कूलों में समानता और अनुशासन और स्कूल की पहचान के विषय में था। इसलिए मैंने स्कूलों में यूनीफॉर्म कोड लागू करने का बोला था, लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत अर्थ निकाला।
उधर, गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मध्य प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। हिजाब को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। सच्चाई यह है कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव ही सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि अचानक से हिजाब का आ जाना, ये सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव का एजेंडा है। चुनाव एजेंडे के तहत ही बीजेपी इसे तूल दे रही है। चुनाव के बाद ये मुद्दा खत्म हो जाएगा।
दतिया PG कॉलेज के VDO पर गृहमंत्री की सफाई। प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है #Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं: @drnarottammisra pic.twitter.com/a5jPGtJUJg
— TheSootr (@TheSootr) February 15, 2022