हिजाब विवाद के बीच MP में राहत की खबर, हिंदू की शादी में मुस्लिम चाचा का सेहरा

author-image
एडिट
New Update
हिजाब विवाद के बीच MP में राहत की खबर, हिंदू की शादी में मुस्लिम चाचा का सेहरा

हरदा. देश में हिजाब (Hijab Controversy) पर बवाल मचा हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे (Hindu Muslim Brotherhood) की सुकून भरी खबर आई है। हरदा (Harda) जिले में 14 फरवरी को एक शादी एक-दूसरे की एकता की मिसाल (Example of unity) बन गई। यहां हिंदू लड़के अनंत यादव के सिर पर पड़ोसी मुस्लिम परिवार (Muslim Family) ने सेहरा बांधा और शादी में शरीक हुए। इस कदम की अब हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।



ऐसी भी शादी : गौरतलब है कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव हरदा के वार्ड नंबर 11 अन्नापूरा मोहल्ले में रहते हैं। हाल ही में उनके बेटे अंनत की शादी थी। उसका मंडप सज रहा था और पेरावनी का आयोजन था। इस बीच पड़ोस में रहने वाले शेख परिवार के रमजान अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में आए और दूल्हे अंनत यादव को सेहरा पहनाया। शेख परिवार अपने साथ दूल्हे के माता पिता के लिए कपड़े भी लेकर आया।



यह है परंपरा : इस मौके पर शेख रमजान ने कहा कि हमारे परिवारों के बीच पीढ़ियों से आपसी भाईचारा है। इस परंपरा को हम आज भी निभा रहे हैं। हमारे बीच मजहब को लेकर कोई किसी प्रकार को कोई मतभदे-मनभेद नहीं है। उन्होंने बताया कि अमर यादव को वे अपने बड़े भाई के रूप में देखते हैं। उनकी सलाह से ही अपने घर के सारे मांगलिक कार्य करते हैं।



आपसी भाईचारा बना रहे : रमजान ने कहा कि आज हमारे भतीजे अनंत की शादी है। इसलिए हम उनके लिए सेहरा लेकर आए हैं। इस भाईचारे पर अधिवक्ता अमर यादव ने कहा कि राजनेताओं ने भले ही निजी स्वार्थों के लिए हम लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की हो, लेकिन हमारे पड़ोस में रहने वाले शेख परिवार और हमारे परिवार में पीढ़ियों से आपसी भाईचारा रहा है। ये आज भी है और आगे भी बरकरार रहेगा। उन्होंने बताया कि रमजान ने उनके बड़े बेटे अचल की शादी में सेहरा बांधा था। आज वे बेटे अंनत की शादी पर मुस्लिम समाज के रिवाजों के मुताबिक दूल्हे के लिए सेहरा लेकर आए हैं।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Hijab controversy हिजाब विवाद HARDA हरदा Hindu Muslim Brotherhood Example of Unity Muslim Family हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता की मिसाल मुस्लिम परिवार