गणेश दुनगे, BURHANPUR. बुरहानपुर जिले के लोधीपुरा गांव में इच्छेश्वर हनुमान मंदिर है। मंदिर के पास दरगाह ए हकीमी है, दोनों एक ही परिसर में बने हुए हैं। मंदिर का रास्ता दरगाह प्रबंधन ने रोक दिया है। इसको लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। हिंदू संगठन ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए बंद किए गए रास्ते को खोलने की मांग की है।
मंदिर का रास्ता बंद होने से हिंदू संगठनों भारी आक्रोश
बुरहानपुर में हनुमान मंदिर का रास्ता बंद करने को लेकर आक्रोशित हिंदू संगठन कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और मंदिर के रास्ते को खुलवाने की मांग की। इस मौके पर संगठन ने डीएम को ज्ञापन दिया। बता दें हनुमान मंदिर प्राचीन है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी बना हुआ है। मंदिर में धार्मिक त्योहार पर कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। मंदिर में भंडारा भी होता है। लोगों का कहना है कि जानकारी के बावजूद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया।
आदेश के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसडीएम दीपक चौहान ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।