भोपाल. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का लोकार्पण करेंगे। देश का ये पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (World class Station) है। जानकारी के मुताबिक, इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रखा जा सकता है। इसके नाम बदलने की मांग काफी समय से उठ रही है। 11 नवंबर को भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने फिर इसका नाम बदलने की मांग की है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का इतिहास
भोपाल में 15/11/2021को मान. PM श्री @narendramodi जी का #जनजातीय_गौरव_दिवस
पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं मुझे विश्वास है कि मान.मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्वPM श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर होने की घोषणा करेंगे और मेरे पूर्व से इस आग्रह की पूर्णता होगी।
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) November 11, 2021
1952 में हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Station Histroy) का निर्माण किया गया। पहले इस स्टेशन का नाम शाहपुरा (Shahpura) हुआ करता था। 1979 में इसका विस्तारीकरण हुआ। भोपाल के हबीब मियां ने विस्तारीकरण में अपनी जमीन दी थी। इसके बाद इसका नामकरण हबीब के नाम पर हुआ। उसी समय भोपाल के महाराणा प्रताप नगर (MP Nagar) का नाम गंज था। गंज इलाके में होने के कारण इसका नाम हबीबगंज हुआ। अरबी भाषा (Arbi Language) में हबीब का अर्थ होता है प्यारा और सुंदर।
PPP मॉडल से इसका निर्माण
साल 2016 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप PPP के तहत इसको वर्ल्ड क्लास बनाने का काम शुरू हुआ। इसका कॉन्ट्रेक्ट बंसल ग्रुप (Bansal Group) को मिला। वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए इसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हबीबगंज स्टेशन की सबसे खास बात है कि ये पूरा सौर ऊर्जा (Solar Energy) से चलेगा। ये देश में पहला आईएसओ-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है।