गृह विभाग ने एसडीओपी और डीएसपी की तबादला सूची की जारी, मृत अफसर का किया ट्रांसफर

author-image
एडिट
New Update
गृह विभाग ने एसडीओपी और डीएसपी की तबादला सूची की जारी, मृत अफसर का किया ट्रांसफर

भोपाल. एसडीओपी, डीएसपी की तबादला सूची में गृह-विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई है। गलती पकड़े जाने के बाद गृह विभाग ने संसोधित आदेश जारी करते हुए आदेश को निरस्त कर दिया। दरअसल, 3 अप्रैल की देर रात गृह विभाग ने 167 एसडीओपी-डीएसपी की तबादला सूची जारी की थी। इनमें दो ऐसे अफसर हैं, जिनमें से एक डीएसपी स्तर के अफसर की छह माह पहले कोरोना काल में मौत हो गई थी, जबकि दूसरे एसडीओपी पांच महीने पहले ही रिटायर्ड हो गए।



छह महीने का इंतजार



एक की मौत और दूसरे के रिटायर्डमेंट के बाद भी गृह विभाग ने तबादला कर दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस तबादला सूची का पिछले छह महीने से इंतजार था, लेकिन समय टलता गया और छह माह पहले आने वाली सूची जारी हुई। जिसके चलते इस गफलत का सामना करना पड़ा।



संशोधन आदेश जारी हुआ



बता दें कि जो सूची जारी हुई, उसमें 159 नंबर पर जितेन्द्र यादव का नाम है। जितेन्द्र यादव का तबादला 23 बटालियन गुना से सेकेंड बटालियन ग्वालियर कर दिया, जबकि 44 नंबर पर शशिभूषण सिंह रघुवंशी पांच महीने रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका तबादला एसडीओपी केलारस मुरैना से 18 बटालियन शिवपुरी कर दिया। जब यह गलती पकड़ी गई, तो रात 9 बजे त्रुटिवश गलती स्वीकारते हुए संशोधित आदेश जारी किया गया।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर Home Department गृह विभाग Retirement DSP डीएसपी तबादला SDOP एसडीओपी Transferred रिटायर्डमेंट