MP: खंडवा के होमगार्ड सैनिक ने 20 साल में 280 लोगों की बचाई जान, अब मिलेगा राष्ट्रपति पदक

author-image
एडिट
New Update
MP: खंडवा के होमगार्ड सैनिक ने 20 साल में 280 लोगों की बचाई जान, अब मिलेगा राष्ट्रपति पदक

खंडवा. ओंकारेश्वर के नर्मदा घाट पर तैनात रहकर होमगार्ड सैनिक (home guard soldier) कैलाश बोरकर ने 280 लोगों को डूबने से बचाया है। अपनी जान दांव पर लगाकर डूबतों को जिंदगी देने वाले कैलाश बोरकर (kailash borkar) 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। भोपाल में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh couhan) उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे।

घाटों पर रहती है ड्यूटी

55 साल की उम्र पार कर चुके होमगार्ड सैनिक ने अब तक 280 लोगों को नई जिंदगी दी है। 20 साल से कैलाश ओंकारेश्वर में पदस्थ हैं और डूबने वालों के लिए सहारा बने हुए है। यह दूसरा मौका है जब खंडवा से राष्ट्रपति पदक (President Medal) के लिए होमगार्ड सैनिक को चुना गया है। कैलाश बोरकर की ड्यूटी ज्यादातर ओंकारेश्वर के नर्मदा घाटों पर रहती है। 

ओंकारेश्वर होमगार्ड सैनिक home guard soldier president medal The sootr news नर्मदा घाट Shivraj singh couhan kailash borkar कैलाश बोरकर राष्ट्रपति पदक