/sootr/media/post_banners/ae28bb77b67e8e209e7a4dd982996da717c56522f2e2e8d075ce04326183d407.jpeg)
Bhopal. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. गृहमंत्री 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह रविवार की रात 11 बजे विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। यहां से वे होटल ताज के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन से एक घंटे पहले गांधी नगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा होते हुए लालघाटी तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
ये है ट्रैफिक डायवर्सन प्लान
- वीआईपी के स्टेट हैंगर से रवाना होने पर लालघाटी से वीआईपी रोड, रेतघाट से वीआईपी रोड, मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक चौराहा, पॉलीटेक्निक से मोती मस्जिद, डिपो चौराहा से स्काउट गाइड तिराहा होकर स्मार्ट सिटी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि एयरपोर्ट की ओर यात्रा करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करें।
इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे
इंटर स्टेट काउंसिल की 22 अगस्त को भोपाल में बैठक होने जा रही है। गृहमंत्री इसी बैठक में भाग लेने आ रहे हैं। मीटिंग में मध्यप्रदेश तकरीबन 15 मुद्दे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखने जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से भोपाल-इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पाॅक्सो एक्ट, पुलिस के मॉडर्नाइजेशन का फंड बढ़ाना, होमगार्ड की ग्रांट के साथ अन्य मसले शामिल हैं। भोपाल-इंदौर एयरपोर्ट को पूरी क्षमता से विकसित करने और फ्लाइट की सुविधा के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा मापदंड देने का मामला काउंसिल में मप्र रखेगा। शाह 21 अगस्त की देर रात भोपाल पहुंचेंगे। अगले दिन कुशाभाऊ सभागार (मिंटो हॉल) में 11 बजे से काउंसिल की मीटिंग लेंगे। इसमें मप्र के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहेंगे।