Bhopal. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भोपाल दौरा मिशन-2023 का शंखनाद माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वे वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहालय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अमित शाह के दौरे का रोडमैप तैयार हो चुका है।
सुबह 10.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से साढ़े 9 बजे निकलेंगे। वे 10.15 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। इसके बाद शाह हेलिकॉप्टर से CAPT पहुंचेंगे। लाल परेड से अमित शाह सीएम हाउस पहुंचेंगे। जहां वे सीएम शिवराज के साथ लंच करेंगे। इसके बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे, जहां वे वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहालय सम्मेलन में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।