गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मंच पर नहीं मिली जगह, CM के सामने हुए गुस्सा; फिर..

author-image
एडिट
New Update
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मंच पर नहीं मिली जगह, CM के सामने हुए गुस्सा; फिर..

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में प्रदेश के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) को मंच पर जगह नहीं मिली। सीएम (CM) के 'एक पौधा रोज' अभियान (ek paudha roj abhiyaan) का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर बीजेपी संगठन (BJP Organization) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां पर भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए। इसी कार्यक्रम में पत्रकारों (Journalists) के साथ पुलिसकर्मियों (Policemen) ने बदसलूकी की। इस पर कांग्रेस (Congress) ने तंज कसते हुए कहा कि वेटिंग इन सीएम के साथ ऐसा सलूक ठीक नहीं है।





गृहमंत्री ने जिलाध्यक्ष को लगाई फटकारा: 24 फरवरी को गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को मंच पर कुर्सी नहीं मिली। इससे नाराज होकर नरोत्तम पीछे जाकर जनता के साथ कुर्सी पर बैठ गए। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मनाने पहुंचे। इस पर गृहमंत्री ने उनको जमकर फटकारा। हालांकि, बाद में नरोत्तम मिश्रा वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर मंच पर पहुंचे। बता दें कि सुमित पचौरी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का खास माना जाता है। 





कांग्रेस ने तंज किया: इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर बीजेपी के जिम्मेदार नेता गुटबाजी के चक्कर में कब तक अपने वरिष्ठ नेताओं का यूं ही अपमान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छुटभैये नेताओं को मंच से उतारकर उनको जगह दी गई। सीएम इन वेटिंग के साथ यह व्यवहार?







— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 24, 2022





पत्रकारों से भी हुई बदसलूकी: पौधरोपण कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें मीडियाकर्मी मुख्य अतिथियों के पौधरोपण कार्यक्रम को कवर कर रहे थे। तभी एक पुलिसकर्मी ने एक मीडियाकर्मी का हाथ खींचकर नीचे गिरा दिया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है।



वीडी शर्मा सीएम पुलिसकर्मियों policemen कांग्रेस VD Sharma BJP organization पत्रकारों Home Minister CONGRESS नरोत्तम मिश्र CM Journalists शिवराज सिंह चौहान Narottam Mishra गृहमंत्री बीजेपी संगठन SHIVRAJ SINGH CHOUHAN