MP: अमेजन पर FIR, गृह मंत्री बोले- अगर नोटिस पर नहीं आते तो पुलिसिया तरीके से लाओ

author-image
एडिट
New Update
MP: अमेजन पर FIR, गृह मंत्री बोले- अगर नोटिस पर नहीं आते तो पुलिसिया तरीके से लाओ

भोपाल. 25 नवंबर को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर FIR के आदेश जारी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज (FIR on Amazon) की जाए, मैंने आदेश जारी कर दिए हैं। अगर नोटिस से कंपनी के कर्मचारी नहीं आते तो उन्हें पुलिस के तरीके लाया जाए। पिछले दिनों इंदौर में अमेजन से ऑनलाइन जहर (Online Poison) मंगवाकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद इंदौर कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की बात कही थी। इसके अलावा भिंड में गांजे की ऑनलाइन तस्करी (marijuana Online smuggling) में अमेजन की संलिप्तता पाई गई थी।

ऐसे तो हथियार भी सप्लाई करेंगे- गृहमंत्री

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 25, 2021

मिश्रा ने कहा कि 'स्थिति साफ होना चाहिए। ऐसे तो कोई हथियार सप्लाई कर देगा। जहर सप्लाई कर देगा, गांजा भी सप्लाई कर देगा। अभी भिंड में अमेजन की अवैध कंपनी से गांजा पकड़ाया गया है। जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है, जीएसटी नंबर नहीं है। मध्यप्रदेश में हमने इसको गंभीरता से लिया है। इस तरह की जो साइट्स है। इनपर भी कोई नीति बनाकर दिल्ली भेजेंगे। 

इंदौर मे ऑनलाइन सल्फास की डिलेवरी

लोधी कॉलोनी के 18 वर्षीय आदित्य ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर तीन महीने पहले सुसाइड कर लिया था। बेटे की मौत से दुखी पिता रंजीत वर्मा ने जब आदित्य के मोबाइल को चेक किया तो सामने आया कि उसने ऑनलाइन सल्फास मंगवाया था। 23 नवंबर को पिता ने जनसुनवाई (Indore Public Hearing) में कंपनी पर कार्रवाई की मांग की। पिता ने कहा कि आदित्य अगर किसी मेडिकल या दूसरी दुकान पर जहर खरीदने के लिए जाता तो उसे जहर नहीं मिलता। मगर अमेजन पर उसे आसानी से जहर मिल गया। पूरी खबर पढ़ने के लिंक पर क्लिक करें।

अमेजन से जहर की डिलेवरी: इंदौर में युवक की मौत, रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन

Amazon से गांजे की तस्करी

पिछले दिनों ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से गांजे की तस्करी (Marijuana Smuggling For Amazon) का खुलासा हुआ है। आंध्रप्रदेश से कड़ी पत्ते के टैग से गांजे की डिलेवरी की जाती थी। इस माल की ऑनलाइन सप्लाई (Marijuana Online Smuggling) ग्वालियर, कोटा, भोपाल, आगरा जिलों में होती थी। इस तरह से अभी तक 1 टन गांजे की तस्करी की गई है। पुलिस के मुताबिक, तस्करी का 66 फीसदी हिस्सा अमेजन को जाता था। इस तरह 1 करोड़ 10 लाख रुपए की तस्करी की गई है। 

गांजे की ऑनलाइन तस्करी: Amazon से 1.10 करोड़ का माल खपाया, चंबल से 2 अरेस्ट

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Narottam Mishra The Sootr online poison अमेजन पर कार्रवाई Amazon Marijuana smuggling FIR on Amazon marijuana Online smuggling अमेजन पर FIR ई-कॉमर्स