सतना के मैहर रेलवे स्टेशन पर पैर फंसने से लड़खड़ाए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, SDOP लोकेश डाबर ने संभाला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सतना के मैहर रेलवे स्टेशन पर पैर फंसने से लड़खड़ाए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, SDOP लोकेश डाबर ने संभाला

सचिन त्रिपाठी, SATNA. सतना के मैहर रेलवे स्टेशन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गिरते-गिरते बच गए। नरोत्तम मिश्रा सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। फूल-मालाओं का दौर चल रहा था और नरोत्तम मिश्रा तेजी से आगे बढ़ रहे थे। रेलवे स्टेशन भीड़ भी ज्यादा थी। तेजी में चलने की वजह से अचानक गृह मंत्री का पैर फंस गया और वो मुंह के बल नीचे की ओर गिरने लगे इतने में मैहर रेंज के SDOP लोकेश डाबर ने उन्हें संभाल लिया। राहत की बात रही कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सकुशल हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई।




— TheSootr (@TheSootr) September 9, 2022



मैहर में शारदा देवी के दर्शन के बाद की बैठक



गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मैहर में शारदा देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद दर्शन के बाद मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें SDOP लोकेश डाबर ने संभाला मैहर रेलवे स्टेशन पर गिरते-गिरते बचे सतना में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा SDOP Lokesh Dabur took over survived a fall at Maihar railway station Home Minister Narottam Mishra satna
Advertisment