शिवराज सरकार के मास्क न पहनने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मास्क जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मास्क लगाकर फोटो भी खिंचवाए। लेकिन इसके बाद तुरंद बाद उन्होंने ना केवल मास्क निकाल दिया बल्कि ये भी बताया कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा।
पीएम की सलाह को नरोत्तम की ना!: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपील करते रहे हैं। गृह मंत्री की पुलिस भी मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उनके रवैये से सरकार के रुख पर सवाल खड़े हैं।
मास्क क्रांति अभियान के दौरान गृहमंत्री का रवैया: भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की। इसमें फिल्म 'क्रांति' के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने हुए दिखाया गया है। इसके गाने को भी जागरूकता के बोल दिए गए हैं। यानी म्यूजिक फिल्म का है, लेकिन गाने के बोल जागरूकता बढ़ाने वाले हैं। अभियान की शुरुआत के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया था।
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब गृहमंत्री ने मास्क न पहना हो। इससे पहले भी वो कई बार मास्क से परहेज करते नजर आए हैं। जिसके लिए वो पहले एक बार माफी भी मांग चुके हैं। बावजूद उनका मास्क के प्रति रुख बदना नहीं।