डेढ़ घंटा जयविलास पैलेस में बिताएंगे गृहमंत्री अमित शाह , व्यवस्थाओं के लिए दो मंत्रियों का ग्वालियर में डेरा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
डेढ़ घंटा जयविलास पैलेस में बिताएंगे गृहमंत्री अमित शाह , व्यवस्थाओं के लिए दो मंत्रियों का ग्वालियर में डेरा

GWALIOR. ग्वालियर में प्रस्तावित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे  के मद्देनजर पूरी सरकार व्यवस्था जांचने में लगी है कि कहीं कोई चूक न हो जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ग्वालियर आकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ  तैयारियों की समीक्षा कर चुके है और ज्योतिरादित्य सिंधिया आज फिर ग्वालियर पहुंच गए। राज्य सरकार के दो मंत्री जिले के प्रभारी तुलसी सिलावट और सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया ग्वालियर में ही डेरा  डाले हुए हैं। इसको लेकर आज श्याम वाटिका में बीजेपी ने एक अहम् बैठक भी की। 



16 को आएंगे ग्वालियर 



केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानताल की आधारशिला रखने के लिये ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री मेला ग्राउंड में एक विशाल सभा को भी संबोधित कर भविष्य की रणनीति के संकेत देंगे। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रशासनिक व बीजेपी के संगठन स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। तो वहीं आज श्याम वाटिका में शिवराज सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में संगठन की बैठक रखी गई। इस बैठक में प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री के साथ संगठन के प्रमुख लोग मौजूद रहें। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की रणनीति तैयार की गयी ।



डेढ़ घंटा जयविलास पाइल्स में बिताएंगे शाह 



 बताया गया कि  वहीं नए एयर टर्मिनल के शिलान्यास समारोह के लिए ग्वालियर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में चार घंटे चालीस मिनट रूकेंगें। इस समय में से डेढ़ घंटे का समय जयविलास पैलेस में बिताएंगे। यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसका केंद्रीय मंत्री शाह निरीक्षण करेंगें। इस दौरान उनके साथ वीवीआईपी भी रह सकते हैं। दोहपर तीन बजकर दस मिनट पर आकर शाम को सात बजकर पचास मिनट पर केंद्रीय मंत्री शाह रवाना होंगे। मेला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अतिथियों के पीछे बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जा रही है। जिस पर नया टर्मिनल कैसा होगा, दिखता रहेगा। विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कहने पर यह मंच पर बैठने वाले अतिथियों से ऊपर लगेगी जिससे सभी को दिख सके। वहीं प्रशासन की ओर से अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए डयूटी चार्ज जारी कर दिया गया है। 



सिलावट बोले , विकास की नयी उड़ान ले रहा है ग्वालियर 



प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिंधिया के नेतृत्व में ग्वालियर अब विकास की नयी उड़ान ले रहा है। इस एयर टर्मिनल से ग्वालियर और ऊंचाइयों पर जाएगा।  कार्गो हब बनने से जहाँ व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी वहीँ  रोजगार के साधन और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। 



सिंधिया फिर ग्वालियर पहुंचे 



केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम फिर ग्वालियर पहुंच गए। वे शाह के दौरे से जुडी व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते नतीजतन हर छोटी -बड़ी व्यवताः की जानकारी ले रहे हैं। आज भी उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की और महल में भी शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार -विमर्श किया। 


एयर टर्मिनल का भूमिपूजन करेंगे शाह सिंधिया के महल जाएंगे शाह गृहमंत्री शाह आएंगे ग्वालियर अमित शाह की ग्वालियर यात्रा Shah will perform Bhoomipujan of Air Terminal Shah will visit Scindia's palace Home Minister Shah will come to Gwalior Amit Shah's Gwalior visit