DAMOH. अब तक आपने कई नेताओं के दल-बदल की खबरें सुनी होंगी लेकिन दमोह में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान हो गया...यहां एक नगर परिषद (Municipal Council) में कांग्रेस (Congress) का अध्यक्ष चुना गया तो उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी (BJP) काबिज हुई... दरअसल पूरा मामला पथरिया नगर पंचायत (Patharia Nagar Panchayat) का है...यहां कांग्रेस के 7 पार्षद चुने गए थे. जबकि 4 बीएसपी तीन बीजेपी और एक निर्दलीय पार्षद चुने गए थे... यहां सबसे ज्यादा 7 पार्षद कांग्रेस के पास थे यानी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय थी...लेकिन अचानक से बीएसपी से निर्वाचित पार्षद सुंदरलाल विश्वकर्मा (Elected Councillor Sunderlal Vishwakarma) कांग्रेस में शामिल हो गए..पार्टी ने उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार भी बना दिया..और वो 8 वोट पाकर चुनाव भी जीत गए..कांग्रेस इस जीत का जश्न मनाती उससे पहले ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में सुंदरलाल विश्वकर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया....यानी नेताजी बीएसपी से चुनाव जीते फिर किस्मत आजमाने कांग्रेस का गुणगान गाने लगे...और शाम तक चुनाव जीतकर बीजेपी का महिमामंडन करने लगे....