योगेश राठौर,INDORE.देवास में डॉक्टर (Doctor) के साथ हनी ट्रैप (honey trap)का मामला सामने आया है। फरियादी नर्सिंग होम (Nursing Home) संचालक डॉ.पवन कुमार चिल्लौरिया (Director Dr. Pawan Kumar Chillouria)हैं। इन्होंने देवास के कोतवाली थाने में 11 पेज का शिकायती आवेदन दिया, जिसके आधार पर महिला आरोपी जोया (Joya),डॉक्टर संतोष दुबाडे (Santosh Dubade) और डॉक्टर महेंद्र गालोधिया पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 384 और 120बी के तहत जबरदस्ती पैसे वसूलने,ब्लैकमेल का केस दर्ज किया है। मामले में महिला और दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है,पुलिस (police) ने जांच शुरू कर दी है।
नौ लाख रुपए ऐंठे
जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप मामले में फंसाकर रुपए वसूलने के आरोप लगे हैं। देवास एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह (SP Dr. Shivdayal Singh) से भी जब पूछा गया कि यह हनी ट्रैप जैसा मामला है तो उन्होंने कहा कि शिकायत में महिला संबंधी बात भी है,पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला राजस्थान (Rajasthan)के भीलवाड़ा(Bhilwara) की बताई जा रही है। यह भी सामने आया है कि पुलिस को शिकायत के साथ कुछ वीडियो भी दिए गए हैं, जिसके आधार पर उनके साथ वसूली की जा रही थी।