INDORE: TI सुसाइड केस में सामने आया हनीट्रैप एंगल, लेडी ASI ने ब्लैकमेल कर वसूले 50 लाख, बेटे ने किए चौकाने वाले खुलासे

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
INDORE: TI सुसाइड केस में सामने आया हनीट्रैप एंगल, लेडी ASI ने ब्लैकमेल कर वसूले 50 लाख, बेटे ने किए चौकाने वाले खुलासे

Indore. इंदौर TI हाकम सिंह पवार केस में आए दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में हनीट्रैप कनेक्शन सामने आया है। सात ही कपड़ा व्यापारी जायसवाल से रुपये का लेन-देन की बात सामने आई है।  TI हाकम सिंह पवार के बेटे मुकेश ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इन खुलासों से जांच एजेंसी को सही दिशा मिल सकती है। जानकारी के अनुसार टीआई के बेटे मुकेश ने कई अहम बातों की जानकारी दी है। टीआई हाकम सिंह काफी विवादास्पद थे। उज्जैन में रहने वाले मुकेश के अनुसार TI हाकम सिंह पवार ने परिवार को बताया था कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाया गया है। पिछले काफी समय से परेशान चल रहे थे। पिछले हफ्ते इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। इससे पहले लेडी ASI रंजना खाण्डे को गोली मारी थी। हाकम सिंह भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ थे। मुकेश के अनुसार पापा से 21 जून को मेरी बात हुई थी। उन्होंने कहा था, मैं इंदौर जा रहा हूं। इंदौर से उज्जैन जाऊंगा। मैंने तीन दिन की छुट्टी ली है। मैं उज्जैन से फिर भोपाल निकल जाऊंगा। इसके बाद पापा का फोन कट गया। मैंने 22 जून को फिर फोन लगाया। मैंने पूछ आप कहां हो, तो बोले इंदौर में हूं। बोले- पैसे लेना हैं, कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल से । बोले गोविंद जायसवाल पैसे नहीं दे रहा है। मैंने पापा से कहा कि चेक ले लो। पापा बोले, नहीं मैं उससे जाकर बात करता हूं। किसी को रुपए देना है। बोले कि रंजना नाम की ASI है। बहुत परेशान कर रही है। मैंने पूछा क्यों तो बोले किसी केस की जांच को लेकर परेशान कर रही है।



तीसरी पत्नी सामने आई



TI सुसाइड केस में अब तक खुद को हाकम सिंह की तीसरी पत्नी बताने वाली रेशमा ही सामने आई थी। अंतिम संस्कार के लिए इंदौर पहुंचे उनके भाई रामगोपाल और उनके गोद लिए बेटे मुकेश ने इस पूरे मामले में कई अहम जानकारियां भी दीं। मुकेश ने बताया कि 21 तारीख को जब हाकम सिंह भोपाल से इंदौर के लिए निकल रहे थे, तब मैंने 5 मिनट बात की । फोन पर उन्होंने मुझे कहा था कि तुम इंदौर आ जाना मुझे लेने।



आवेदन में लिखा मेरे साथ हुआ हनीट्रैप



मुकेश ने बताया कि मां लीलावती ने इंदौर के एक थाने में लेडी ASI रंजना, उसके भाई कमलेश और व्यापारी गोविंद जायसवाल के खिलाफ शिकायत की थी। तीनों पर रुपए के लिए ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की भी बात कही थी। इस आवेदन में लिखा है कि हाकम सिंह द्वारा कई बार परिवार वालों से कहा गया की मेरे साथ हनीट्रैप हुआ है। मैंने पूछ कि हनीट्रैप क्या होता है, तो उन्होंने कहा था कि तू नहीं जानता कई लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर रखी है।



कपड़ा व्यापारी नहीं दे रहा था रुपए



मुकेश ने बताया कि इंदौर के सराफा थाने में तैनाती के दौरान हाकम सिंह कपड़े खरीदने ग्लोबल वाले की दुकान पर जाते थे। जिसके बाद हाकम सिंह और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल की दोस्ती हो गई। एक समय गोविंद को व्यापार में कुछ नुकसान हुआ तो हाकम सिंह ने मदद की थी। लेकिन गोविंद रुपए नहीं दे रहा था। इस कारण उसने कहा कि आप गाड़ी खरीद लो। मैं उसकी किस्त भर दूंगा। इसलिए हम उज्जैन के महिंद्रा शो रूम पर गाड़ी देखने भी गए थे। लेकिन गोविंद का सिबिल स्कोर खराब था। बता दें कि जिस क्रेटा गाड़ी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, उसके बारे में यह कहा जा रहा है कि वो सीमा जायसवाल के नाम पर थी। वो गाड़ी भी हाकम सिंह ने रुपए लेने के बदले ली थी, लेकिन किस्त गोविंद जायसवाल भर रहा था।

 


Indore News TI Hakam Singh Pawar Indore TI suicide case honeytrap connection Hakam Singh Pawar ASI Ranjana Khande इंदौर न्यूज इंदौर TI सुसाइड केस हनीट्रैप कनेक्शन TI हाकम सिंह पवार TI हाकम सिंह पवार सुसाइड TI सुसाइड में नए खुलासे