MP में हनीट्रैप गैंग: दुकानदार को घर बुलाया, पानी पिलाकर न्यूड वीडियो बनाया

author-image
एडिट
New Update
MP में हनीट्रैप गैंग: दुकानदार को घर बुलाया, पानी पिलाकर न्यूड वीडियो बनाया

ग्वालियर. यहां के डबरा में हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है। महिला ने एक दुकानदार से 150 रुपए का सामान खरीदा, पैसे देने के लिए घर बुलाया। दुकानदार जब महिला के घर पैसे लेने के लिए पहुंचा, तब महिला ने पानी ऑफर किया। पानी पीते ही दुकानदार बेहोश हो गया। जब होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसी दौरान महिला ने अपने एक साथी की मदद से MMS (dabra mms blackmaling) बना लिया है। जिसके बाद दोनों ब्लैकमेलिंग कर 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। 



दुकानदार ने मामला दर्ज कराया: 36 वर्षीय राजू साहू अयोध्या कॉलोनी में रहते हैं। उनकी होजरी की दुकान है। नजदीकी में रहने वाली महिला अनिता ने उनके यहां से मोजे खरीदे थे और पैसा देने के लिए घर बुलाया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वो लोग 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। इसकी शिकायत राजू ने पुलिस में की है। साथ ही पुलिस को ब्लैकमेलिंग के रिकॉर्ड कॉल भी सबूत के तौर पर दिए। इसके बाद पुलिस ने अनीता वाल्मीकि और उसके साथ रामेश्वर साहू पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है।



पहले भी कर चुके ठगी: पुलिस का कहना है कि इस महिला के बारे में पहले भी इस तरह की सूचना मिली है। यह इस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी (fraud) करती है। कुछ समय पहले एक रेलवे के इंजीनियर के मामले में भी नाम सामने आया था, लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत नहीं हुई थी। पहली बार शिकायत आई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों साथी अपने घर से भाग गए। 


ग्वालियर mp honeytrap case nude mms blackmaling डबरा dabra mms blackmaling honeytrap case honeytrap fruad gwalior honeytrap MP में हनीट्रैप गैंग Gwalior हनीट्रैप