INDORE: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पुलिस की मार खाने वाले युकां नेता का सम्मान, ईडी के बोर्ड पर कालिख पोतकर किया था विरोध 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पुलिस की मार खाने वाले युकां नेता का सम्मान, ईडी के बोर्ड पर कालिख पोतकर किया था विरोध 

संजय गुप्ता indore. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए पुलिस की मार खाने और ईडी के बोर्ड पर कालिख पोतने वाले यूथ कांग्रेस के महासचिव निखिल वर्मा का कांग्रेस ने सम्मान किया है। इंदौर में किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस ने उन्हें साफा पहनाया, फूल माला डाली और सम्मानित किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर में प्रदर्शन किया गया था। इसी के तहत इंदौर में भी कांग्रेस ने ईडी आफिस पर जमकर हंगामा किया। मुख्य प्रदर्शनकारी यूथ कांग्रेस के महासचिव निखिल वर्मा ने पुलिस को चकमा देकर ऊपर चढ़कर ईडी के बोर्ड पर काला स्प्रे निकालकर कालिख पोत दी थी। इस दौरान पुलिस ने उसे जमकर पीटा था और कई धाराओं में केस दर्ज किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मप्र यूथ कांग्रेस के प्रभारी अखिलेख यादव सोमवार को इंदौर आए थे, इस दौरान ही निखिल का सम्मान समारोह किया गया। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, इंदौर अध्यक्ष रमीज खान व अन्य पदाधिकारियों ने भी उसे फूल मालाएं पहनाई। साथ ही इस दौरान पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन करने की बात कही


Indore News सोनिया के समर्थन में प्रदर्शन इंदौर में युकां का विरोध प्रदर्शन ईडी के खिलाफ प्रदर्शन इंदौर में ईडी का विरोध कांग्रेस नेता निखिल वर्मा सम्मानित युकां नेता निखिल वर्मा इंदौर यूथ कांग्रेस protest against ED इंदौर न्यूज indore youth congress sonia gandhi