GWALIOR. ग्वालियर शहर में सिटी सेंटर इलाका नशे का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय और अनेक शिक्षण संस्थान इसी क्षेत्र में होने से यहाँ बड़ी संख्या में स्टूडेंट रहते है। इसलिए रेस्टोरेंट्स की आड़ में नशीले पदार्थ खफाने की कोशिश की जाती है। हुक्का बार की आड़ में भी यह कारोबार गैर कानूनी ढंग से खूब चल रहा है। ऐसे ही हुक्का बार पर पुलिस ने आधी रात को एक साथ छापा मारा तो आशंका सही निकली। इनमें तब भी लोग मादक पदार्थों का इस्तेमाल करते हुए मिले और इसके स्टॉल पर और फ्रिज में शराब की बोतलें भरी पड़ी मिलीं। यह कार्यवाही विश्वविद्यालय थाना इलाके मं की गयी। पुलिस ने इनसे तीन युवको को मौके से ही हिरासत में लिया जबकि आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
रेस्टॉरेंट की आड़ में हुक्का बार का संचालन
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे तीन हुक्का बारों पर देर रात पुलिस का छापा पड़ा है पुलिस ने यहां बिना अनुमति हुक्का बार संचालित करने पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही बिना अनुमति के हुक्का बार संचालित करने पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि सिटी सेंटर इलाके में काबूज, वॉल्ग और टॉनिक नाम के रेस्टोरेंट पर रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था, जिस पर देर रात पुलिस की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में हुक्का बार आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है.
तीन को मौके से पकड़ा
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया था बाकी आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। देर रात हुई पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान यहां हड़कंप मच गया और हुक्का बार ने हुक्का पीने पहुंचे युवाओं में भगदड़ मचती नजर आई। पुलिस इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंधित हुक्का बार पर कार्रवाई कर चुकी है लेकिन इन आरोपियों द्वारा बार-बार नाम बदलकर नए रेस्टोरेंट्स खोलकर हुक्का बार खोल लिए जाते थे।
Attachments area