उज्जैन में भीषण हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत, कार के परखच्चे उड़े

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में भीषण हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत, कार के परखच्चे उड़े

उज्जैन में मगलवार देर रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा जिले के उन्हेल-नागदा रोड़ पर हुआ।

सभी मृतक नीमच जिले के

पुलिस ने बताया कि कार (एमपी44 सीए 3481) और ट्रक (आरजे 09 सीसी 70 76) के बीच टक्कर हुई है। हादसे में नीमच जिले के आलोरी गरबाड़ा के 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी कंबल बेचने का काम करते थे। हादसे में कार ड्राइवर कैलाश, राहुल, कुकाराम, लालाराम की मौत हुई। 

उज्जैन Accident दर्दनाक हादसा 4 people truck and a car उन्हेल