इंदौर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा विवादों में आ गई है। इंदौर में सिंधिया की यात्रा में एक घोड़े (horse in rally) को बीजेपी (bjp) के रंग में रंगा गया था। जिसके बाद बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (menka gandhi) की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PPA) की प्रियांशु जैन ने संयोगितागंज थाने में इसकी शिकायत की गई है।
घोड़े को रंगना क्रूरता- शिकायतकर्ता
प्रियांशु जैन ने बताया कि घोड़ा पूरी तरह रंग में रंगा हुआ था। ये उस घोड़े के साथ क्रूरता है। इसलिए उन्होंने थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि रैली की परमिशन में पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित था। इसके बाद भी घोड़े (ghoda) को रैली में लाकर क्रूरता का प्रदर्शन किया गया।
रामदास गर्ग ने घोड़ा बुलवाया था
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के समर्थक और पूर्व पार्षद रामदास गर्ग (ramdas garg) ने इस घोडे़ को बुलवाया था। इन्हीं के खिलाफ शिकायत की गई है। कुछ खबरों के मुताबिक खुद मेनका गांधी ने इंदौर कलेक्टर से रैली की शिकायत की है। लेकिन जब द सूत्र संवाददाता ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया है।