होशंगाबाद. यहां पिता-बेटे के ट्रेन की चपेट में आने से मरने का मामला सामने आया है। बेटे के सुसाइड (Suicide) की खबर मिलने के बाद पिता ट्रैक पर बिलख रहा था कि तभी वह भी दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
क्या है मामला?
घटना 2 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे की है। दोनों मृतक सोहागपुर के मारूपुरा के रहने वाले थे। छोटेलाल विश्वकर्मा (36) ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पारिवारिक कारणों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, छोटेलाल की पत्नी प्रीति ससुराल से दूर रहती थी। इसके चलते छोटेलाल और पत्नी के बीच अनबन थी। छोटेलाल तनाव में रहता था। इसके चलते वह घर के पास स्थित रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा और ट्रेन के सामने आ गया।
बेटे की सूचना मिलने पर पिता मोहनलाल भी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। बेटे को खोने के दुख में बेसुध होकर वे रेलवे ट्रैक पर रो रहे थे। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। इंजन से टकराकर मोहनलाल दूर जा गिरे। अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
200 मीटर तक बिखरे शव के टुकड़े
छोटेलाल का घर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर है। ट्रेन की चपेट में आने के बाद शव क्षत-विक्षत हो गया। करीब 200 मीटर तक मोहनलाल के अंग बिखर गए। जीआरपी ने देर रात ही कटे हुए अंगों को इकट्ठा किया।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
टिप्पणी