होशंगाबाद होगा नर्मदापुरम, माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली का नाम होगा माखन नगर

author-image
एडिट
New Update
होशंगाबाद होगा नर्मदापुरम, माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली का नाम होगा माखन नगर

भोपाल. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले का नाम अब नर्मदापुरम (Narmadapuram) होगा। वहीं, कवि माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) की जन्मस्थली बाबई (Babai) अब माखन नगर (Makhan Nagar) के नाम से जानी जाएगी। राज्य सरकार ने इन दोनों ही जगहों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार (Central Government) को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। 



सीएम ने पीएम का आभार किया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने लिखा कि मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक। इन पंक्तियों के रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम परिवर्तित कर 'माखन नगर' करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। बाबई के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय आभार। 



नर्मदा जयंती  पर बड़े बदलाव : भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब 'माखन नगर' के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है। साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम 'नर्मदापुरम' करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी। बाबई एवं होशंगाबाद के निवासियों सहित समूचे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन। 





 


माखनलाल चतुर्वेदी माखन नगर Makhanlal Chaturvedi central government makhan nagar होशंगाबाद Madhya Pradesh मध्य प्रदेश नर्मदापुरम बाबई HOSHANGABAD narmadapuram babai केंद्र सरकार