श्याम मोहन दंडोतिया,MORENA.जिले में चार दिनों से हो रही लगातार बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त -व्यस्त हो गया है। इसके कारण न केवल किसान परेशान है बल्कि सभी काम प्रभावित हो रहे हैं बीते 2 दिन में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जल निकास की व्यवस्था चरमरा ने से निजी और शासकीय भवन भी जल में भी होते जा रहे हैं ऐसे ही हालात पोरसा में देखने को मिले जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर जाने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया, मरीज वार्ड और प्रशासन वार्ड में भी पानी भरने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। खास बात यह है कि इस प्रभावित होती व्यवस्थाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के पास इसके तत्काल समाधान का कोई विकल्प भी उपलब्ध नहीं है। इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था भी ठप्प पड़ गयी है।
पानी भरने से जच्चा -बच्चा सब परेशान
जिले के बड़े कस्बे पोरसा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते 2 दिन से पानी भरने के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। इसके मेन गेट से अस्पताल के विभिन्न विभागों में चाहे वह ओपीडी हो चाहे प्रसूति विभाग अथवा भर्ती वार्ड में कहीं भी मरीज सामान्यतः नहीं पहुंच पा रहे इसलिए मरीजों को परिजनों अथवा अटेंडरों द्वारा पीठ पर बिठाकर पलंगों तक पहुंचाया जा रहा है और इस जलमग्न हालात में अस्पताल के कर्मचारियों को काम कर मरीजों को उपचार देना पड़ रहा है ।
अस्पताल में पानी निकास की कोई व्यवस्था ही नहीं
अस्पताल के निर्माण पर काफी धनराशि व्यय की गयी लेकिन इसमें पानी के निकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी नतीजा अब भुगतना पड़ रहा है कि बीते तीन दिनों से अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। पूरे परिसर में भारी बारिश के कारण काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है और इस पानी के निकास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है मुख्य दरवाजे के सामने 2 फीट ऊंची सड़क है और सड़क के लेवल में नाले का निर्माण है इसलिए अस्पताल परिसर का पानी यहां निकलना असंभव है। ज्यादा पानी भर जाने का नतीजा यह हुआ कि पानी मैदान से वार्ड में भी भर गया वहां मरीज,प्रसूता और अटेंडर और स्टाफ को बैठने तक की जगह नहीं बची है।इंफेक्शन का ख़तरा भी बढ़ रह है।
नगर पालिका पोरसा से मांगी है मदद
स्वास्थ्य अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए नगर पालिका पोरसा से इंजन वाले ट्रैक्टर की मदद मांगी है जिसके माध्यम से टैंकरों से पानी को खींच कर अस्पताल परिसर के बाहर फेंकने की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं हालांकि अभी नगरपालिका पोरसा ने इस संबंध में सिर्फ आश्वस्त किया है पानी के निकास का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया ।