INDORE : होटल कर्मचारियों ने कांवड़ यात्रियों के साथ की मारपीट, लाठियों से पीटा; सिमरोल थाने में FIR

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : होटल कर्मचारियों ने कांवड़ यात्रियों के साथ की मारपीट, लाठियों से पीटा; सिमरोल थाने में FIR

INDORE. ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन की ओर जा रहे कांवड़ यात्रियों के साथ इंदौर में होटल कर्मचारियों ने मारपीट की। सिमरोल थाना इलाके की ये घटना है। गए गवालू गांव के एक होटल के कर्मचारियों ने कांवड़ियों को लाठियों से पीटा। उन पर कुर्सियां भी फेंकी गईं। कांवड़ियों की शिकायत के बाद सिमरोल थाने में FIR दर्ज की गई है। एएसपी और थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच भी की।



कांवड़ यात्री रास्ते में थोड़ी देर के लिए ठहरे थे और हो गया विवाद



बताया जा रहा है कि जब कावड़ यात्री निकल रहे थे तो वे रास्ते में थोड़ी देर के लिए रुके इसी बात पर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें कुछ कह दिया और कावड़ यात्रियों केजवाब देने पर कर्मचारी जमा हो गए। होटल के कर्मचारी लाठियां लेकर आ गए और कावड़ यात्रियों को मारने के लिए दौड़ पड़े। उनके ऊपर कुर्सियां भी फेंकी। कांवड़ यात्रियों को जान बचाकर भागना पड़ा।



कांवड़ यात्रियों ने सिमरोल थाने में कराई FIR



पुलिस के मौके पर पहुंचने पर विवाद शांत हुआ। कांवड़ यात्रियों ने सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण एसपी भगवंत  बिरदे ने बताया कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है, हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।


Hotel employee kanwar yatri Indore News MP News मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर MP case registered इंदौर की खबरें assault सिमरोल थाने में केस दर्ज मध्यप्रदेश होटल के कर्मचारी कांवड़ यात्रियों से मारपीट Indore