GWALIOR: रोड शो में साथ घूम रहे, एक टेबल पर पहुंचकर कैसे हो गए एक दूसरे के प्रतिद्वंदी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: रोड शो में साथ घूम रहे, एक टेबल पर पहुंचकर कैसे हो गए एक दूसरे के प्रतिद्वंदी

GWALIOR News. ग्वालियर नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता ग्वालियर में प्रचार प्रसार में जुटे हैं।प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमान संभाली हुई है। वह सुबह से लगातार बीजेपी महापौर सुमन शर्मा के समर्थन में बैठक और रोड शो कर रहे हैं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक टेनिस टेबल टेनिस खेलने का वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी सुमन शर्मा के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।



बताया जा रहा है कि चल रहे  प्रचार प्रसार के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीवाजी क्लब में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की तो उसी दौरान कुछ युवा खिलाड़ी टेबल टेनिस खेल रहे थे उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी टेनिस टेबल खेल में अपने हाथ आजमाएं। इस दौरान बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा भी वोट मांगने वहां पहुंची तो उन्होंने भी टेनिस का रैकेट थाम लिया और सिन्धिया के साथ टेबल पर दो-दो हाथ कर लिए। गौरतलब है कि सुमन शादी के पहले राजस्थान विवि की छात्रसंघ पदाधिकारी और स्पोर्ट्स में भारतीय दल का हिस्सा रह चुकीं हैं।


टेबल टेनिस केंद्रीय मंत्री CAMPAIGNING ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia Union minister ग्वालियर नगर निगम Gwalior Municipal Corporation election चुनाव प्रचार प्रसार