Jabalpur. स्मार्ट सिटी जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, हर माह करीब 20 नए ई-व्हीकल सड़क पर उतर रहे हैं लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने के लिए संख्या के मुताबिक चार्जिंग स्टेशनों की बड़ी किल्लत महसूस की जाने लगी है। मौजूदा परिस्थितियों में शहर में केवल 3 चार्जिंग स्टेशन हैं जिनमें रोजाना 75 से 100 वाहन चार्ज हो रहे हैं।
एक वाहन की चार्जिंग में लगते हैं कई घंटे
स्मार्ट सिटी जबलपुर के ये महज 3 चार्जिंग स्टेशन भी पार्किंग प्वाइंट ज्यादा बन गए हैं। यह एक वाहन को चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगता है। जिसके चलते वाहन चार्ज कराने वालों को प्वाइंट खाली ही नहीं मिल पाते। स्मार्ट सिटी और एनटीपीसी के बीच शहर में 30 चार्जिंग प्वाइंट बनाने का करार हुआ था लेकिन इस करार को अमली जामा ही नहीं पहनाया जा सका।
अव्यवस्थित हैं तीनों चार्जिंग स्टेशन
शहर में दमोह नाका, दीनदयाल चौक और मेडिकल क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन हैं। तीनों में 20-20 चार्जिंग प्वाइंट हैं जिनसे चार्जिंग का 20 से 30 रुपए चार्ज लिया जाता है। जिनमें ज्यादातर ईरिक्शा चार्ज होने आते हैं।
जल्द बनाए जाऐंगे चार्जिंग स्टेशन
जेसीटीएसएल के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि एनटीपीसी के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जेसीटीएसएल के बीच त्रिपक्षीय करार हुआ हे। शहर में जल्द 30 नए इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाऐंगे। जिनमें सभी तरह के वाहन चार्ज किए जाऐंगे। अत्याधुनिक तकनीक से स्थापित होने वाले इन स्टेशनों में फास्ट चार्जिंग भी होगी।
तब तक घर पर करें चार्जिंग
मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग, ए के चौबे का कहना है कि घरों में भी इलेक्ट्रिकल व्हीकल जैसे ई आटो, स्कूटर, कार को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन मीटर लगा होना जरूरी है।अलग से मीटर लगाने की जरूरत नहीं है।