SHAHDOL. जिले के मेडिकल कॉलेज से शव वाहन न मिलने पर मजबूर बेटों ने मां की अर्थी को मोटर साइकिल में बांध कर गांव ले गए । मानवीय संवेदनाओं से भरी यह घटना मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गई है। इस पर आयोग में समस्त जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किये हैं।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने मानव अधिकार हनन से जुड़े पांच मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। जिसमें से एक मामला शहडोल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना भी है। इस मामले में राजधानी से लेकर संभाग और जिला स्तर तक के अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। आयोग ने कमिश्नर, स्वास्थ्य सेवायें, भोपाल, कमिश्नर, शहडोल संभाग आयुक्त सहित कलेक्टर, शहडोल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहडोल के अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है। पूरी खबर यहां पढ़िए