J&K: अमरनाथ गुफा के दो किमी के दायरे में सैलाब, टेंट के साथ बहे सैकड़ों लोग

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
 J&K: अमरनाथ गुफा के दो किमी के दायरे में सैलाब, टेंट के साथ बहे सैकड़ों लोग

अमरनाथ गुफा(Amarnath Cave) के पास शुक्रवार(Friday) शाम करीब साढ़े 5 बजे बादल फट(Cloudburst) गया....बादल फटने(Cloudburst) से कैंप(Camp) के बीच से अचानक सैलाब( Sailab) आ गया... हादसे (Accident) में कई लोग टेंट(Tent) के साथ बह गए...बताया जा रहा है कि...इनमें से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है...प्रभावित क्षेत्र(affected area) में अभी भी 35 से 40 श्रद्धालुओं(Devotees) के फंसे होने की संभावना (possibility) है...बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई...पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और तीन लंगर बह गए... आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है...सेना के जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस, NDRF, ADRF, ITBP के जवान प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटे हैं...