Seoni, Vinod Yadav. सिवनी में कांग्रेस-बीजेपी में दलबदल का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी 1 साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि बीजेपी से लोगों का मोहभंग हो रहा है। केवलारी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इन लोगों ने केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के नेतृत्व में विश्वास जताया है।
ये बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के निवास बर्रा ग्राम पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। इन लोगों का आरोप है कि वर्तमान समय की परिस्थितियां जिस तरह से हैं और पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं बचा है इस वजह से उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होना मुनासिब समझा साथ ही वर्तमान केवलारी भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह को लेकर भी यहां कार्यकर्ता नाराज नजर आए ।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह और रजनीश सिंह में जमीन आसमान का अंतर है रजनीश सिंह हर कार्यकर्ता से मृदुभाषी अंदाज में बात करते हैं और पाल का स्वभाव जो है वह कार्यकर्ताओं को तोड़ने वाला है इसके साथ ही कई गंभीर आरोप उन्होंने लगाते हुए भाजपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। दावा किया जा रहा है कि करीब 200 भाजपा के कार्यकर्ता बर्रा पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की।
दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों को पार्टी कार्यकर्ता मानने से ही इनकार कर दिया है। बीजेपी जिला प्रवक्ता का कहना है कि यह कांग्रेस की चाल है जो अपने ही कार्यकर्ताओं को बीजेपी का बताकर दोबारा सदस्यता ग्रहण करा देती है।