पति ने 5 साल तक जमा की 50 हजार की चिल्लर, पत्नी के जन्मदिन पर गिफ्ट की ई-बाइक

author-image
एडिट
New Update
पति ने 5 साल तक जमा की 50 हजार की चिल्लर, पत्नी के जन्मदिन पर गिफ्ट की ई-बाइक

गोपाल देवकर, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में घर-घर जाकर दूध बेचने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर अनूठा गिफ्ट (Gift) दिया है। गिफ्ट तो ठीक ही है, लेकिन जिस अंदाज में दिया, वह चर्चा का विषय बन गया। बुरहानपुर के महाजन पेठ के रहने वाले दीपक घोड़से (Deepak Ghodse) ने पत्नी भारती (Bharti) को उसके जन्मदिन पर ई-बाइक गिफ्ट की है। पत्नी के जन्मदिन (Birthday) पर पति द्वारा महंगे और कई अनोखे तरह के उपहार देते हुए तो आपने सुना होगा, लेकिन कभी सुना है कि पत्नी को गिफ्ट देने के लिए पति ने पांच साल तक इंतजार किया हो। पति गिफ्त के लिए पांच साल से चिल्लर जमा कर रहा था। 





शोरूम संचालक भी अचंभित हुआ: महाजनापेठ (Mahajanapeth) इलाके में रहने वाले दीपक घोड़से दूध बेचने का काम करते हैं। पत्नी भारती घोड़से को जन्मदिन पर बाइक गिफ्ट देने के लिए वो पांच साल से तैयारी कर रहे थे। दीपक ने पांच साल में 50 हजार रुपए की चिल्लर जमा की। 25 फरवरी को बाइक शोरूम (Showroom) पहुंचे और चिल्लर रखते हुए कहा बाइक खरीदना है। पहले तो शोरूम संचालक किशोर कामठे उसकी बात सुनकर अचंभित हो गए, लेकिन जब दीपक ने पूरी कहानी सुनाई तो बाइक देने के लिए हामी भर दी।





दो घंटे गिनी गई चिल्लर: बाइक खरीदने के लिए शोरूम में दो घंटे में पूरी चिल्लर को गिना गया। जब प्रोसेस पूरी हो गई, तो दीपक घर जाकर पत्नी को शोरूम लाया और बाइक गिफ्ट देने की बात कहीं। ये सुनकर पत्नी भी खुश हो गई। पत्नी को भी जानकारी नहीं थी कि पति पांच साल से जो चिल्लर जमा कर रहा हैं, वो उसके गिफ्ट के लिए है।



मध्य प्रदेश जन्मदिन शोरूम महाजनापेठ दीपक घोड़से गिफ्त Showroom Mahajanapeth Deepak Ghodse burhanpur Madhya Pradesh भारती Gift birthday bharti बुरहानपुर