दमोह में गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति,नहीं मिली एंबुलेंस, दो KM दौड़कर अस्पताल पहुंचा पति

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति,नहीं मिली एंबुलेंस, दो KM दौड़कर अस्पताल पहुंचा पति

Damoh. सरकार भले ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करे लेकिन लोगों को आज भी समय पर सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। दमोह में जननी सुरक्षा योजना की पोल उस समय खुल गई जब एक पति अपनी गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर ही अस्पताल लेकर पहुंचा। हटा ब्लाक के रनेह गांव में  प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को 108 की सेवा नहीं मिली। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मचा हुआ है वहीं लोग इस घटना पर शासकीय व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं। 



नहीं मिली 108 एंबुलेंस



तब  अपनी पत्नी का असहनीय दर्द देखकर पति विचलित हो गया और फिर एक हाथ ठेला पर लिटाकर करीब दो किमी दूर गांव के सरकारी अस्पताल पहुंचा, लेकिन अस्पताल में भी कोई सुविधाएं नहीं मिली। मौजूद स्टाफ ने कह दिया कि 3 घंटे बाद आना। परेशान पति की मदद करने कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और 108 वाहन उपलब्ध कराकर महिला को हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। महिला को भर्ती कर लिया गया है।



thesootr



जिला अस्पताल रेफर किया



रनेह गांव में रहने वाले कैलाश अहिरवाल की पत्नी काजल गर्भवती है। आज उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। कैलाश ने बताया कि उसने कई बार 108 एंबुलेंस के लिए फोन लगाया, लेकिन कोई उसके घर नहीं पहुंचा। पत्नी दर्द से कराह रही थी। उससे देखा नहीं गया, तो मजबूरी में उसने एक हाथ ठेला लिया और पत्नी को उस पर लिटाकर गांव के अस्पताल पहुंच गया, लेकिन वहां भी उसे मदद नहीं मिली। शुक्र है उन लोगों का जिन्होंने उसकी मदद की और दबाव बनाकर 108 एंबुलेंस बुलाई, तब जाकर वह अपनी पत्नी को हटा अस्पताल लेकर आया है। महिला की हालत नाजुक होने के कारण हटा के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।

हटा सिविल अस्पताल के बीएमओ डाक्टर आरपी कोरी ने बताया की महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है रनेह गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय किस कर्मचारी की ड्यूटी थी इसकी जानकारी ली जा रही है लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी।


damoh गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति दमोह में भगवान भरोसे जननी सुरक्षा Husband reached hospital in Damoh with pregnant wife on handcart Damoh News
Advertisment