सीहोर में पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को किया आग के हवाले, CCTV में कैद हुई घटना, गंभीर हालत में भोपाल रेफर 

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
सीहोर में पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को किया आग के हवाले, CCTV में कैद हुई घटना, गंभीर हालत में भोपाल रेफर 

Sehore. सीहोर में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने मायके में रह रही 25 वर्षीय अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और फरार हो गया। बाद में गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत कस्बा बारादरी निवासी दृष्टिहीन महिला कलाबाई मालवीय की 25 वर्षीय पुत्री दीक्षा का विवाह उज्जैन निवासी राजेश मालवीय के साथ हुआ था। बताया जाता है कि विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी थी और विवाहिता दीक्षा अपने मायके आकर रहने लगी थी।



बाथरूम में फेंका पेट्रोल



परिजनों की मानें तो आरोपी पति आए दिन यहां आकर धमकता था और दीक्षा के साथ मारपीट करता था। एक पखवाड़े पहले भी उसने यहां आकर दीक्षा के साथ मारपीट की थी।  इसमें दीक्षा को सिर में चोट आई थी। मामले में दीक्षा ने अपने पति के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रकरण भी दर्ज कराया था। शनिवार को फिर आरोपी दामाद ससुराल आ धमका। पति- पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था। विवाद को टालने के लिए दीक्षा बाथरूम में चली गई। तभी आरोपी राजेश ने बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद की और ऊपर से छतविहीन बाथरुम में पेट्रोल फेंका व माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। दीक्षा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 


Sehore News पति ने पत्नी पर पेट्रोल डाला सीहोर में पति ने पत्नी को जलाया Husband burns wife by pouring petrol सीहोर न्यूज सीहोर क्राइम न्यूज husband burns wife Sehore crime news