/sootr/media/post_banners/37aa4dc846f4b2fa4538e60ec0316d08d802eaa02bb3021c622d0cb4d01fbe0a.jpeg)
भोपाल. दुनियाभर में महिलाएं तमाम जतन करती हैं कि उनका पति शराब पीना छोड़ दे। शराब की लत से मुक्त हो जाए। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले शराब पीने की लत लगा दी और अब उसे छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। पत्नी शराब की इतनी आदि हो चुकी है कि चाहकर भी उसे छोड़ नहीं पा रही है। ऐसे में पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जब पत्नी टल्ली रहने लगी, तो तंग आकर शराब छोड़ने के लिए कहा। पत्नी ने भी कह दिया कि अब कंट्रोल नहीं होता। पति अपनी पत्नी की शराब पीने की लत से परेशान है और उससे तलाक चाहता है।
पत्नी की दलील
पत्नी ने कहा कि पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 2014 में उनकी शादी हुई। पति रोज शराब पीकर घर आते थे। तब मैंने ही घर में ही शराब लाकर पीने की बात कही थी, लेकिन साथ देने का कहकर पति ने मुझे भी पिलाना शुरू कर दी। अब रोज पीने की आदत लग गई है तो कहते हैं कि शराब छोड़ दो। मैं शराब बंद कर दूंगी, लेकिन पति को भी शराब पीनी छोड़नी होगी।
पति ने कही ये बात
पति का कहना है कि शादी को आठ साल हो चुके हैं। शादी के तीन साल बाद बेटा हुआ। अब वह पांच साल का हो चुका है। तब की परिस्थिति अलग थी। अब एक शराबी मां अपने बच्चे को कैसे पालेगी। बच्चे पर गलत प्रभाव दिखने भी लगा है। इसीलिए मैंने पत्नी को शराब छोड़ने के लिए कहा। बार-बार कहने के बाद भी वह नहीं मानी तो तलाक का केस दायर किया।
पति की शर्त, पत्नी मायके नहीं जाएगी
शराब छोड़ने के साथ ही पति ने कोर्ट में शर्त रखी है कि पत्नी मायके नहीं जाएगी। हालांकि, इस पर पत्नी ने साफ इन्कार कर दिया। उसने कहा कि वह अपनी मां की इकलौती संतान है और मां को उसकी जरूरत है। अगर वह मदद नहीं करेगी तो कौन करेगा।
दंपति को एक साथ घर भेजा
कुटुंब न्यायालय के काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक, इस मामले में पांच बार काउंसिलिंग की गई। दंपति से शपथ पत्र भरवाकर एक साथ घर भेजा गया है।