पति, पत्नी और वो: 4 साल का लिव इन पार्टनर निकला एक बच्चे का बाप, रेप का केस दर्ज

author-image
एडिट
New Update
पति, पत्नी और वो: 4 साल का लिव इन पार्टनर निकला एक बच्चे का बाप, रेप का केस दर्ज

सागर. जिले में प्यार, झांसा, धोखा और रेप ( love, hoax, deception, rape) का मामला सामने आया है। बीते चार साल से दोनों लिव-इन (live-in) में रह रहे थे। दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन प्रेमी (lover) पहले से विवाहित था। यह बात उसने अपनी प्रेमिका (girlfriend) से चार सालों से छिपा रखी थी। करवा चौथ (karva chauth) के दिन प्रेमी ने अपनी पत्नी के साथ व्रत खुलवाते फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी। इस फोटो को प्रेमिका ने जैसे ही देखा तो बवाल शुरू हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे चुप कराने के लिए अपने जीजा से भी रेप करवाया और कमरे में बंद कर दिया। युवती जैसे ही छूटी पुलिस के पास पहुंची और केस दर्ज करवाया। दोनों आरोपी फरार है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता दमोह के खजरी मोहल्ले की निवासी है। पीड़िता चार साल पहले अपनी बहन के पास आई थी। जहां उसकी मुलाकात मकरोनिया के रहने वाले अन्नू गंधर्व से हुई।  मुलाकात कब प्यार में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला। प्रेम इतना गहरा हुआ कि दोनों सागर में एक कमरा किराए से लेकर रहने लगे। दोनों ने शादी तो नहीं की थी लोकिन रहते पति-पत्नी के जैसे ही थे। प्रेमिका ने प्रेमी से जब-जब शादी करने के लिए कहा, प्रेमी तब-तब उसे उलझा कर बचने की कोशिश कर रहा था।

पीड़िता ने बताया कि अन्नू से शादी की बात कहती थी, तो वह टाल देता था। एक दिन प्रेमिका ने हमेशा की तरह प्रेमी का मोबाइल खोला। प्रेमी के इंस्टाग्राम पर उसे करवाचौथ की फोटो देखी। इन फोटो में वह पत्नी का व्रत तुड़वाता दिख रहा था। प्रेमिका ने जब और जानकारी निकालने की कोशिश की, तो पता चला की उसका एक बेटा भी है। पीड़िता ने इसका विरोध किया। इस कारण दोनों में कहा-सुनी हुई। युवक ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। युवती ने बताया की उसके प्रेमी ने आवाज दबाने के लिए जीजा अनुज पाठक से रेप करवाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

hoax Sagar lover case filed deception Karva Chauth assault rape love girlfriend live in
Advertisment